Maharashtra: शेरनी को बचाने की मुहिम चलाने वाली डॉक्टर सरिता के घर में घुसे 8 हथियार बंद डकैत, घटना CCTV में कैद
Wildlife Activist Dr Sarita: डॉक्टर सरिता के घर से अज्ञात लोगों ने किसी भी तरह का सामान नहीं चुराया और न किसी को नुकसान पहुंचाया.
Mumbai Dacoits Entered Dr Sarita House: वॉइल्डलाइफ एक्टिविस्ट डॉक्टर सरिता सुब्रमण्यम के घर रात करीब 3 बजे से 3.45 बजे के करीब अज्ञात लोग घर में घुस गए. डॉक्टर सरिता ने बताया जब वह सुबह उठे तो देखा कि देवी प्रतिमा के पास की सीढ़ियां टूटी हुई हैं और मुख्य द्वार खुला हुआ है. जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की तो अपने घर के अंदर बंदूक, तलवार, हथौड़े, रॉड और क्लोरोफॉर्म स्प्रे से लैस आठ लोगों को देखकर चौंक गए.
यह बात चौंकाने वाली यह है कि इन अज्ञात लोगों ने घर से किसी भी तरह का सामान चुराया नहीं. यह पूरी घटना बुधवार को तड़के सुबह की है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात क़ैद हो गई है जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे आठ लोग जिन्होंने बढ़िया कपड़े पहने हुए है. अपनी पहचान छुपाने के लिए चहरे पर मास्क पहना हुआ है और हाथ में तलवार और डंडे लिए हुए हैं.
सरिता सुब्रमण्यम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
इस घटना के बाद सरिता और उनके पति पीवी सुब्रमण्यम ने मुंबई के कर्जत पुलिस थाने में शिकायत को दर्ज कराई है. पुलिस ने IPC की धारा 398 और 548 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. पीवी सुब्रमण्यम ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग सुबह क़रीबन 3-3:45 के बीच घर में घुस गए, सुबह जब डॉक्टर सरिता उठी तो उन्होंने देखा की मुख्य द्वारा खुला हुआ था.
हथियारों से लैस अज्ञात लोग घर में घुसे
इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया और उसे देख वो दंग रह गई की आख़िर हथियारों से लैस ये लोग उनके घर में क्यों घुसे थे और बिना कुछ चुराये किसी को कुछ नुकसान पहुंचाए बिना क्यों चले गये, उनके हाथ में बंदूक़, तलवार, हथौड़ी, रॉड और क्लोरोफार्म स्प्रे दिखाई दे रहा था. सरिता इस घटना के बाद बुरी तरह डर गयी है. उनको डर की ऐसी घटना दोबारा भविष्य में ना हो . उन्होंने ये भी कहा की इन लोगों को पता था की वहाँ सीसीटीवी कैमरा है. इसके बावजूद ये लोग बिना डरे घर में घुस गए .
सरिता ने अवनी के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
बता दें डॉक्टर सरिता सेव अवनी (टी1) नाम की शेरनी को बचाने की मुहिम में सबसे आगे थी. अवनी पर 13 लोगों की हत्या करना का शक था. हालांकि उस शेरनी का शिकार 2018 में कर दिया गया था. इसके बाद डॉक्टर सरिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ये कहते हुए की अवनी की हत्या ग़ैरक़ानूनी थी, यह मामला अभी भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra News: पब्लिक टॉयलेट में पैसे देने पर हुए झगड़े में शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार