Mumbai: 31 दिसंबर की रात टैक्सी ड्राइवर ने की थी ढाई साल की बच्ची से रेप की कोशिश, पुलिस जल्द फाइल करेगी चार्जशीट
Mumbai Minor Rape Attempt:
Mumbai Minor Rape Attempt Cases: जिस समय मुंबई में नए साल के आगमन की तैयारी चल रही थी, उसी वक्त एक टैक्सी ड्राइवर ने ढाई साल की बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश की थी. कुलाबा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया की एनए सावंत रोड के पास फुटपाथ पर एक परिवार अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ सोया हुआ था. एक अज्ञात शख्स ने वहां से बच्ची को किडनैप कर लिया और उसका बलात्कार करने की कोशिश की. एक सफाई कर्मचारी ने अज्ञात शख्स को बच्ची के साथ देखा तो आरोपी ने बच्ची को वहीं रास्ते में फेंक दिया और भाग गया.
1 जनवरी की दोपहर को जब उस बच्ची के परिवारवालों ने देखा कि उसके प्राइवेट पार्ट में चोट लगी है, तब उन लोगों में कुलाबा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी. कुलाबा पुलिस स्टेशन के अधिकारी संजय मोहिते ने बताया की परिवारवालों की शिकायत के आधार पर हमने पोक्सो की धारा 4 और 8 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने 4 से 5 लोगों की टीम बनाई और घटना की जगह के आस-पास के CCTV की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी की तलाश करने के लिए कई दुकानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. आरोपी को पहचान करने के बाद उसे कफ परेड इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम नरेंद्र कुमार तेज बहादुर सिंह बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 32 साल है.
वह सिंह कफ परेड इलाके में किराए के घर में अकेले रहता है. उसकी शादी हुई है पर उसकी पत्नी उत्तर प्रदेश में रहती है. सिंह अपना घर चलाने के लिए टैक्सी चलाता है. एक अधिकारी ने बताया की इस मामले में जांच को जल्द से जल्द पूरा कर लिया गया है और अब आने वाले कुछ दिनो के भीतर ही इस मामले में हम चार्जशीट दाखिल करने वाले हैं. सिंह के खिलाफ दायर की जाने वाले यह चार्जशीट करीब 100 पन्नो की होगी, जिसने 8 लोगों का बयान भी दर्ज है. पुलिस जल्द ही इस मामले में सिंह के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर टैक्सी यूनीयन और RTO को भी भेजने वाली है, ताकि उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराया का सके.
ये भी पढ़ें- UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो...
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi on Pegasus: पेगासस पर न्यूयॉर्क टाइम्स के दावे पर बोले राहुल गांधी- मोदी सरकार ने किया देशद्रोह