PMC बैंक घोटाला: खाताधारकों ने पैसे पाने के लिए RBI का दफ्तर घेरा, पुलिसवालों ने खदेड़ा
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पीएमसी बैंक से नगदी निकालने पर आरबीआई की ओर से लगाई गई रोक हटाने की मांग कर रहे पीएमसी खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया.
मुंबई: सुप्रीम कोर्ट से पीएमसी बैंक खाताधारकों को राहत नहीं मिलने के चलते खाताधारक में नाराज़गी है. बैंक के खाताधारकों ने आज मुंबई में एशियाटिक लाइब्रेरी के पास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का दफ्तर घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कई लोगों की तबीयत भी खराब हो गई. वहीं, पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए कई लोगों को खदेड़ा.
पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोका
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे खताधारकों ने सड़क से गुज़र रही गाड़ियों का रास्ता रोक दिया. खाताधारकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आरबीआई के बाहर पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए थे. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गेट पर रोक लिया था.
#WATCH Mumbai: An elderly woman, protesting along with the depositors of Punjab and Maharashtra Co-operative (PMC) Bank outside Reserve Bank of India (RBI) today, fell ill. She was later helped by the Police personnel and other depositors. pic.twitter.com/tbbmXOCc5h
— ANI (@ANI) October 19, 2019
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पीएमसी बैंक से नगदी निकालने पर आरबीआई की ओर से लगाई गई रोक हटाने की मांग कर रहे पीएमसी खाताधारकों की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि हम अनुच्छेद 32 (रिट अधिकार क्षेत्र) के तहत इस याचिका की सुनवाई नहीं करना चाहते. याचिकाकर्ता उचित राहत के लिए संबंधित हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सरकार इस स्थिति की गंभीरता से परिचित है और प्रवर्तन निदेशालय दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहा है.
पीएमसी बैंक मामले में एक और खाताधारक की मौत
पीएमसी बैंक मामले में एक और खाताधारक की मौत हो गई है. 80 साल के मुरलीधर धारा की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है. मुरलीधर मुलुंड के रहने वाले थे. मृतक के बेटे प्रेम धारा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि लंबे समय उनके पिता बीमार थे और उनकी बाय पास सर्जरी कराना थी. जिसके लिए पैसे की जरूरत थी. लेकिन सही समय पर पैसे न जुटा पाने के कारण प्रेम अपने पिता का इलाज नही करा पाए.
यह भी पढ़ें-
कमलेश तिवारी हत्याकांड: 3 साजिशकर्ताओं ने कबूला गुनाह, जानें इस केस में अबतक क्या-क्या हुआ है
कमलेश तिवारी हत्याकांड: परिवार ने कहा- जब तक सीएम योगी नहीं आएंगे तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे
VIRAL VIDEO: गंभीर रहने वाले ओवैसी का दिखा अलग रूप, मंच पर अचानक लगाने लगे ठुमके