मुंबई: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को कहा कि उपनगरीय ट्रेन सेवा शुरू किए बिना सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों का प्रभावी रूप से पालन नहीं हो सकता. मुंबई में सोमवार को लोगों को काम पर जाने के लिए भीड़ भरी बसों का सहारा लेना पड़ा था और इसके बाद देवड़ा का यह बयान सामने आया था. हालांकि अब मिलिंद देवड़ा ने स्वीकारा है कि ये वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि कोलकाता का है.
दरअसल, लॉकडाउन में छूट देते हुए राज्य सरकार द्वारा निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी यात्रा करने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद बृह्नमुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) ने सोमवार से सीमित क्षमता के साथ यात्रा के तहत अधिक संख्या में बसें चलाई थीं.
हालांकि, पहले दिन ही बस स्टॉप पर लोगों की लंबी कतारें देखीं गई और कई जगह साामजिक दूरी के नियमों का ठीक तरह से पालन नहीं किया गया. देवड़ा ने इससे पहले दिन में एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें लोग बस में घुसने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे लेकिन बाद में उन्होंने इसे हटा दिया.
पूर्व सांसद ने कॉरपोरेट जगत से अपील की कि वे अपने उन कर्मचारियों के लिए परिवहन की व्यवस्था करें, जिनके पास कार अथवा दो पहिया वाहन नहीं हैं. लेकिन, बाद में देवड़ा ने उपरोक्त अपील और वीडियो ट्विटर से हटा दिया और कहा कि उन्हें बताया गया कि 'वीडियो क्लिप कोलकाता की थी, मुंबई की नहीं'.
यह भी पढ़ेंः
ग्रेटर नोएडा: युवक के साथ दबंगों का अमानवीय व्यवहार, दूध ले जाने से इंकार पर बुरी तरह की पिटाई
नोएडा में लूटपाट की घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात