Drug Smuggling: देश में ड्रग तस्करी के लिए तस्करों के जरिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) मुंबई के अधिकारियों ने युगांडा की एक महिला नागरिक के जरिए तस्करी के नए प्रयास का भंडोफोड़ किया है. महिला तस्करी के नए तरीके की एक अनोखी और नई कार्यप्रणाली अपनाकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी. 


इसके तहत युगांडा देश की महिला यात्री छुपाकर देश में ड्रग्स ला रही थी. महिला ने अपने पहने गए हेयर विग और ब्रा पैड के अंदर ड्रग्स छिपाकर तस्करी की, मगर डीआरआई ने इसका भंडोफोड़ कर दिया. ड्रग्स प्रवर्तन एजेंसी के रूप में डीआरआई ने ड्रग छिपाने के कई तरीकों का भंडाफोड़ किया है. ड्रग्स को सैनिटरी पैड में छिपाना, व्हिस्की की बोतलों में तरल कोकीन, काली कोकीन, मॉइस्चराइजर बोतलों में कोकीन आदि छिपाकर तस्करी करना शामिल हैं.


8.9 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई


वहीं, इस बार युगांडा की महिला के जरिए ब्रा कप और हेयर विग के अंदर ड्रग्स छुपाने का मामला सामने आया. महिला ने जिस तकनीक के जरिए ड्रग्स तस्करी का प्रयास किया, उसने इसे पकड़ना मुश्किल बना दिया था. 19 दिसंबर के शुरुआती घंटों में किए गए ऑपरेशन में, डीआरआई, मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों ने युगांडा की महिला यात्री के पास से अवैध बाजार में लगभग 8.9 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 890 ग्राम कोकीन बरामद की. 


आरोपी को गिरफ्तार किया गया


एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन समाज को नशीली दवाओं के संकट से बचाने के लिए ड्रग सिंडिकेट के नए तौर-तरीकों का पता लगाने और उनका भंडाफोड़ करने के लिए एक प्रवर्तन एजेंसी के रूप में डीआरआई के अटूट समर्पण और व्यावसायिकता का प्रतीक है.


यह भी पढ़ें: धर्म की आड़ में करते थे 'नशे की तस्करी', 390 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार