मुंबई DRI ने बरामद किया 2.36 करोड़ रुपये का ड्रग्स, हैदराबाद से पकड़ा गया अंतरराष्ट्रीय रैकेट का मास्टरमाइंड
Drug Racket Busted: मुंबई डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. डीआरआई ने मुंबई और दिल्ली से 2.36 करोड़ का गांजा बरामद किया है. इस मामले में कुल 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
Mumbai News: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट (International Drugs Racket) का भंडाफोड़ किया है. एजेंसी ने तीन राज्यों में ऑपरेशन चलाया और 5.3 किलोग्राम गांजा (Weed) बरामद किया. खुफिया इनपुट के आधार पर, डीआरआई (मुंबई) के अधिकारियों ने विदेशी डाकघर (मुंबई) में 'खाद्य पदार्थों' में छिपाकर ले जाए जा रहे अमेरिकी मूल की डाक खेप से 3.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक खरपतवार जब्त किया. यह खेप हैदराबाद भेजी जानी थी.
हैदराबाद से मास्टरमाइंड गिरफ्तार
डीआरआई की जांच से पता चला कि इस ड्रग कार्टेल (Drug Cartel) को विभिन्न राज्यों से संचालित किया जा रहा था. वहीं बरामद की गई खेप को हैदराबाद भेजने के बजाय दिल्ली से एक्सचेंज किया जाना था. डीआरआई ने कहा कि सूचना के आधार पर निगरानी रखी गई और कार्टेल के मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को हैदराबाद (Hyderabad) में गिरफ्तार किया गया.
ड्रग्स के भुगतान के लिए हुआ क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल
डीआरआई की जांच में एक और अहम बात सामने आई. पता चला है कि इस खेप को अमेरिका से ऑर्डर करने के लिए डार्क वेब (Ddark Web) का उपयोग किया गया. इसी के साथ भुगतान करने के लिए क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) का इस्तेमाल किया गया. एजेंसी ने कहा कि इस मामले में दिल्ली से 1.8 किलो गांजा बरामद हुआ. मुंबई और दिल्ली से बरामद हुए गांजे की कीमत 2.36 करोड़ रुपये है.
DRI ने पकड़ी थी 1,476 करोड़ की ड्रग्स
गौरतलब है कि राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक दिन पहले ही नवी मुंबई के वाशी में ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की थी. मुंबई डीआरआई ने वाशी के पास एक ट्रक से 198 किलो ड्रग्स और 9 किलो कोकीन बरामद किया. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 1,476 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. तस्कर यह ड्रग्स और कोकीन संतरों से लदे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- Punjab: पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला करने वाला शख्स हिरासत में, हरियाणा के पंचकूला से पकड़ा गया आरोपी विक्की