Mumbai Drug Case: BJP विधायक आशिष शेलार ने साधा नवाब मलिक पर निशाना, कहा- हाइड्रोजन बम निकला बेदम
Mumbai Drug Case: पिछले दो सालों से प्रदेश में NCP की सरकार है पर हाजी अराफात या हाजी हैदर पर एक भी आरोप नहीं लगा, एक NC भी दर्ज नहीं हुई.
Mumbai Drug Case: NCP नेता और मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में महाराष्ट्र में पाकिस्तानी जाली नोट चलवा रहे थे. इस आरोप के साथ ही नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के करीबी रियाज भाटी से संबंध होने का आरोप लगाया है. वहीं इसका जवाब आज बीजेपी नेता और विधायक आशिष शेलार (Ashsh Shelar) ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया.
उन्होंने कहा कि हायड्रोजन बॉम्ब (Hydrogen Bomb) की बात करने वाले नवाब मलिक, छोटा लवंगी पटाखा भी नहीं फोड़ पाए, लवंगी पटाखा फोड़ते हुए अपना हाथ जला बैठे. अब हालात ये हैं कि हायड्रोजन तो छोड़िये उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है ऐसा दिख रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हां, ये सच है कि हाजी हैदर, हाजी अराफात शेख और मुन्ना यादव को अलग अलग बोर्ड्स में जगह दी गई. पर इनमें से हाजी अराफात और हाजी हैदर पर कोई आरोप नहीं है, मुन्ना यादव पर आरोप है जिसका खुलासा मुन्ना यादव खुद करेंगे.
पिछले दो सालों से प्रदेश में NCP की सरकार है पर हाजी अराफात या हाजी हैदर पर एक भी आरोप नहीं लगा, एक NC भी दर्ज नहीं हुई. हाजी अराफात के जिस भाई इमरान शेख पर नकली नोटों का आरोप लगा है वो तो खुद कोंग्रेस का सचिव था. शेलार ने कहा कि ये आरोप लगा कर भागने का एक विफल प्रयास है जो नवाब मालिक ने किया है. रियाज भाटी का प्रधानमंत्री कार्यालय या प्रधानमंत्री से कोई संबंध नहीं है. आशीष शेलार ने रियाज भाटी की फोटोज MVA नेताओं के साथ दिखाते हुए कहा कि अगर फोटो से ही किसी का संबंध स्थापित होने हैं तो ये फोटोज़ किसके हैं?
नवाब मालिक का मानसिक संतुलन खो गया है
उन्होंने कहा कि आज रियाज़ फरार है. हमें शंका है कि उसे बचाने के लिए NCP ने ही परमबीर केस में छिपाया या भगाया गया है. हमें आशंका है कि नवाब मालिक का मानसिक संतुलन खो गया है. शायद उनका हर्बल टोबैको की सप्लाई बंद हो गई है. आज निचले दर्जे की बात की जाए तो उसमें उन्होंने नवाबी दर्ज की हैं.
अल्पसंख्यक लोगों का नाम लेकर उन्हें फंसा रहे हैं
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री, अल्पसंख्यक लोगों का नाम ले लेकर उन्हें फंसा रहे हैं. आर्यन खान उनके चलते मुसीबत में आया अब शाहरुख परेशानी में है. असलम खान का नाम लेकर उन्हें परेशानी में डाला। और अब उनकी अपनी पार्टी और अलायन्स के लोग खत्म हुए तो वो हमारे अल्पसंख्क नेताओं हाजी अराफात वगैरह का नाम ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Kanpur Metro: सीएम योगी ने कानपुर को दी बड़ी सौगात, मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी