Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दी गई है. एनसीबी की तरफ से शुक्रवार को दायर चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है. केवल 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, आर्यन समेत 6 लोगों को सबूत न मिलने के कारण छोड़ दिया गया है. आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में सिलसिले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. मामले में आर्यन खान के अलावा 19 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. दो को छोड़कर सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.
ड्रग्स केस में आर्यन खान को राहत
एनसीबी ने एक बयान में कहा 'गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी-मुंबई ने 2 अक्टूबर, 2021 को विक्रांत, इश्मीत, अरबाज, आर्यन और गोमित को इंटरनेशनल पोर्ट टर्मिनल, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पर जबकि नूपुर, मोहक और मुनम को कॉर्डेलिया क्रूज पर पकड़ा था. आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों पास से मादक पदार्थ मिले थे.'
एनसीबी ने कहा, 'शुरुआत में, एनसीबी-मुंबई ने मामले की जांच की. बाद में, मामले की जांच के लिये नयी दिल्ली में एनसीबी मुख्यालय की तरफ से संजय कुमार सिंह, डीडीजी (संचालन) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. 11 नवंबर, 2021 को मामले की जांच एसआईटी ने अपने हाथ में ले ली थी.'
एनसीबी ने पेश की 6 पन्ने की चार्जशीट
इस मामले में कुल 20 आरोपी हैं, जिसमें से 18 आरोपी ज़मानत पर बाहर हैं और 2 आरोपी अब भी जेल में क़ैद हैं. जो दो आरोपी जेल के अंदर हैं उनके नाम अब्दुल शेख़ और चीनेडु इग्वे है. कुल 10 वोल्यूम की चार्जशीट है जो फ़िलहाल कोर्ट की रजिस्ट्री में है. सूत्रों में बताया की 6 पन्नों की चार्जशीट है.
इस मामले में गिरफ़्तार आरोपियों के नाम:
1-आर्यन शाहरुख़ खान, 26 साल
2-अरबाज़ मर्चेंट, 26 साल
3-मुनमुन धामेचा, 28 साल
4-विक्रांत छोकर, 33 साल
5-मोहक जैसवाल, 28 साल
6-इशमित सिंह, 33 साल
7-गोमती चोपड़ा, 28 साल
8-नूपुर सतीजा, 29 साल
9-अब्दुल कादर शेख़, 30 साल
10-श्रेयश नायर, 23 साल
11-मनीष राजगरिया, 30 साल
12-अविन साहू, 30 साल
13-समीर सिंघल, 30 साल
14-मानव सिंघल, 33 साल
15-भास्कर अरोड़ा, 33 साल
16-गोपाल जी आनंद, 35 साल
17-अचीत कुमार, 22 साल
18-चीनेडु इग्वे, 27 साल
19-शिवराज हरिजन, 33 साल
20-ओकोरो उजेओमा, 40 साल