Drugs Case LIVE Updates: अब नवाब मलिक बोले- कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का करुंगा खुलासा
Mumbai Drugs Case Updates: मुंबई में ड्रग्स केस मामला लगातार सुर्खियों में है. NCB की विजिलेंस और SIT टीम के साथ ही मुंबई पुलिस की एसआईटी की भी जांच जारी है. हर नई अपडेट के लिए यहां बने रहिए.
LIVE
Background
Sameer Wankhede vs Nawab Malik LIVE Updates: एनसीबी की विजिलेंस टीम नवाब मलिक द्वारा लगाए गए कथित भ्रष्टाचार वसूली जैसे आरोपों की जांच करने दिल्ली से मुंबई आई है. इस टीम ने सोमवार को मुंबई के लोअर परेल इलाके और क्रूज टर्मिनल पर जाकर जांच की. इस केस से जुड़े हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एनसीबी विजिलेंस टीम के सामने सैम डिसूजा और अन्य लोगों को आज बुलाया जा सकता है. सोमवार को गवाह प्रभाकर सैल से भी पूछताछ की गई.
मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने आज बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है शाहरुख की मैनेजर
मंबई पुलिस की एसआईटी टीम भी कथित भ्रष्टाचार या वसूली के मामले की जांच कर रही है. इस मामले की सबसे अहम कड़ी शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को मुंबई पुलिस की एसआईटी की टीम ने समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. सोमवार सुबह 11 बजे ददलानी को आना था एसआईटी के सामने लेकिन पूजा दोपहर तक नही आई. एसआईटी के सूत्रों ने ईस बात की पुष्टि की है कि पूजा ने दोपहर बाद मुम्बई पुलिस को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आज आम असमर्थता जताई और समय की मांग की. पूजा आज मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है. एसआईटी के पास उस जगह का सीसीटीवी फुटेज है जहां लेन देन को लेकर बाते कहि गयी थी ऐसे में पूजा ददलानी का बयान अहम है.
एनसीबी की एसआईटी टीम के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकते हैं आर्यन
एनसीबी की एसआईटी टीम आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच कर रही है. एसआईटी के प्रमुख संजय सिंह 3 फाइल लेकर दिल्ली गये है. क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि बुखार होने की बात कह कर उन्होंने दो दिन का समय मांगा था. आर्यन के भी आज एसआईटी के सामने पेश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था- नवाब मलिक
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपियों से संबंध हैं. आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी मोल माफिया के जरिए खरीदी. हमें लगता है कि आपके मुख़बिर कच्चे खिलाड़ी हैं. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी कल सुबह १० बजे दूंगा.
62 साल के जीवन में कभी मुझपर ऐसे आरोप नहीं लगाए- नवाब मालिक
नवाब मालिक ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, दीवाली के बाद फटाखे फोड़ेंगे. 1999 में देवेंद्र पहली बार शहर में आए. पहले मुंडे साहब दावूद को लोगों से जोड़ते थे. 62 साल के जीवन में, या लोकप्रतिनिधि के तौर पर कभी किसी ने आरोप नहीं लगाए. आपको जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र जी का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है इसकी जानकारी देंगे. देवेंद्र जी आपका बम तो फूटा ही नहीं. अब नवाब मलिक बम नहीं, हाइड्रोजन बम गिराएगा. कल तक का इंतजार कीजिए.”
नवाब मलिक बोले- कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का करुंगा खुलासा
नवाब मलिक ने कहा, ‘इस तरह के आरोप हमपर आजतक किसी ने नहीं लगाए हैं. आपको जानकारी देने वाले लोग कच्चे खिलाड़ी हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस जी के अंडरवर्ल्ड के खेल का खुलासा करुंगा.’
नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का लगाया है आरोप
देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब देने के लिए अब नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया है.
गवाह प्रभाकर सैल दूसरे दिन एनसीबी के समक्ष पेश हुए
क्रूज ड्रग्स मामले में रिश्वत की मांग करने के आरोपों की जांच के सिलसिले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल मंगलवार को दूसरे दिन एनसीबी की विजिलेंस टीम के समक्ष पेश हुए. एनसीबी ने सोमवार को सैल से 10 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की थी.