Drugs Case LIVE Updates: अब नवाब मलिक बोले- कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का करुंगा खुलासा

Mumbai Drugs Case Updates: मुंबई में ड्रग्स केस मामला लगातार सुर्खियों में है. NCB की विजिलेंस और SIT टीम के साथ ही मुंबई पुलिस की एसआईटी की भी जांच जारी है. हर नई अपडेट के लिए यहां बने रहिए.

abp news Last Updated: 09 Nov 2021 02:10 PM
फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था- नवाब मलिक

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपियों से संबंध हैं. आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी मोल माफिया के जरिए खरीदी. हमें लगता है कि आपके मुख़बिर कच्चे खिलाड़ी हैं. देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी कल सुबह १० बजे दूंगा.

62 साल के जीवन में कभी मुझपर ऐसे आरोप नहीं लगाए- नवाब मालिक

नवाब मालिक ने कहा, “देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, दीवाली के बाद फटाखे फोड़ेंगे. 1999 में देवेंद्र पहली बार शहर में आए. पहले मुंडे साहब दावूद को लोगों से जोड़ते थे. 62 साल के जीवन में, या लोकप्रतिनिधि के तौर पर कभी किसी ने आरोप नहीं लगाए. आपको जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र जी का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है इसकी जानकारी देंगे. देवेंद्र जी आपका बम तो फूटा ही नहीं. अब नवाब मलिक बम नहीं, हाइड्रोजन बम गिराएगा. कल तक का इंतजार कीजिए.”

नवाब मलिक बोले- कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के खेल का करुंगा खुलासा

नवाब मलिक ने कहा, ‘इस तरह के आरोप हमपर आजतक किसी ने नहीं लगाए हैं. आपको जानकारी देने वाले लोग कच्चे खिलाड़ी हैं. कल सुबह 10 बजे देवेंद्र फडणवीस जी के अंडरवर्ल्ड के खेल का खुलासा करुंगा.’

नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का लगाया है आरोप

देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब देने के लिए अब नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. देवेंद्र फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया है.

गवाह प्रभाकर सैल दूसरे दिन एनसीबी के समक्ष पेश हुए

क्रूज ड्रग्स मामले में रिश्वत की मांग करने के आरोपों की जांच के सिलसिले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल मंगलवार को दूसरे दिन एनसीबी की विजिलेंस टीम के समक्ष पेश हुए. एनसीबी ने सोमवार को सैल से 10 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की थी.

अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोपों पर नवाब मलिक ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

देवेंद्र फडणवीस द्वारा अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोपों पर नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है, "आ रहा हूं मैं."


फडणवीस बोले- नवाब मलिक का सीधा संबंध अडरवर्ल्ड से है

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, नवाब मलिक का सीधा संबंध अडरवर्ल्ड से है. जिन्होंने मुंबई को दहलाने की साजिश रची, उन लोगों के साथ नवाब मलिक ने लेन देन किया. मुझे ऐसी 5 प्रॉपर्टी मिली हैं. इनमें से 4 प्रॉपर्टी में 100 फीसदी अंडरवर्ल्ड से संबंध है.

नवाब मलिक के परिवार ने अंडरवर्ल्ड से जमीन खरीदी- फडणवीस

नवाब मलिक के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुंबई धमाके का आरोपी शहा वली खान जेल में है. सलीम पटेल दाऊद का आदमी है. कुर्ला में करीब 3 एकड़ जमीन 20 लाख में बेची गई. अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के परिवार ने ये जमीन खरीदी है. दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी. सवाल ये उठता है आखिर नवाब मलिक ने मुंबई धमाके के गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी.'

ड्रग्स रैकेट चलाने के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. फडणवीस ने कहा, ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है.

थोड़ी देर में देवेंद्र फडणवीस करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है. इससे पहले, अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद फडणवीस ने कहा था कि वह दिवाली के बाद वह बम फोड़ेंगे.  

समीर वानखेड़े की पत्नी ने मांगा राज्यपाल से मिलने का वक्त

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के परिवार ने राज्यपाल से मिलने का वक़्त मांगा है. शाम 5 बजे मुलाकात संभव है. समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े भी मुलाकात कर सकते हैं. समीर वानखेड़े को लेकर नवाब मलिक द्वारा की जा रही बदनामी को लेकर ये मुलाक़ात होगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और SC कमीशन से परिवार मुलाक़ात कर चुका है.

समीर वानखेड़े के परिवार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के परिवार ने राज्यपाल से मिलने का वक़्त मांगा है. शाम 5 बजे मुलाकात संभव है. समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े भी मुलाकात कर सकते हैं. समीर वानखेड़े को लेकर नवाब मलिक द्वारा की जा रही बदनामी को लेकर ये मुलाक़ात होगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और SC कमीशन से परिवार मुलाक़ात कर चुका है.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री के घर अहम बैठक जारी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के घर एक अहम बैठक चल रही है. बैठक में NCP अध्यक्ष शरद पवार के अलावा मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले भी मौजूद हैं. आर्यन खान और समीर वानखेडे पर लगे आरोपों से जुड़ी ये बैठक हो सकती है.

NCB दफ्तर फुटेज की मुंबई पुलिस करेगी जांच

मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रभाकर सैल द्वारा NCB और क्रूज ड्रग्स मामले में स्वतंत्र पंच पर लगाए आरोपों की जांच कर रही मुंबई SIT ने जांच को आगे बढ़ाते हुए अब NCB दफ़्तर का रुख़ किया है. मुंबई पुलिस जल्द ही NCB दफ़्तर की CCTV फ़ुटेज की मांग NCB से करने वाली है. 

देवेन्द्र फडणवीस की 12 बजे होगी PC, 1 बजे नवाब मलिक करेंगे पलटवार

आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे है. इससे पहले, अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि वह दिवाली के बाद वह बम फोड़ेंगे. फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पलटवार करने के लिए नवाब मलिक भी दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

NCB की एसआईटी ने ड्रग मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को तलब किया

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा गठित एसआईटी ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े एक ड्रग मामले में पूछताछ के लिए दो लोगों को तलब किया है.

समीर वानखेड़े के पिता ने SC/ST एक्ट के तहत की शिकायत

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ एसी-एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इससे पहले वानखेड़े फैमिली ने नवाब मलिक पर बॉम्बे  हाईकोर्ट में मानहानि मुकदमा ठोका है.

वानखेड़े मानहानि मुकदमा : बॉम्बे हाईकोर्ट ने मलिक से जवाब दाखिल करने को कहा

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को NCB के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े द्वारा दायर 1.25 करोड़ रुपये के मानहानि के मुकदमे में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मलिक के वकील अतुल दामले द्वारा यह वचन देने से इनकार करने के बाद कि मंत्री टिप्पणी पोस्ट नहीं करेंगे या मीडिया को संबोधित नहीं करेंगे, न्यायमूर्ति एमजे जामदार ने अब मामले को बुधवार (10 नवंबर) को अंतरिम राहत पर आगे की सुनवाई के लिए निर्धारित कर दिया है.

बैकग्राउंड

Sameer Wankhede vs Nawab Malik LIVE Updates: एनसीबी की विजिलेंस टीम नवाब मलिक द्वारा लगाए गए कथित भ्रष्टाचार वसूली जैसे आरोपों की जांच करने दिल्ली से मुंबई आई है. इस टीम ने सोमवार को मुंबई के लोअर परेल इलाके और क्रूज टर्मिनल पर जाकर जांच की. इस केस से जुड़े हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है. एनसीबी विजिलेंस टीम के सामने सैम डिसूजा और अन्य लोगों को आज बुलाया जा सकता है. सोमवार को गवाह प्रभाकर सैल से भी पूछताछ की गई.


मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने आज बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है शाहरुख की मैनेजर


मंबई पुलिस की एसआईटी टीम भी कथित भ्रष्टाचार या वसूली के मामले की जांच कर रही है. इस मामले की सबसे अहम कड़ी शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को मुंबई पुलिस की एसआईटी की टीम ने समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. सोमवार सुबह 11 बजे ददलानी को आना था एसआईटी के सामने लेकिन पूजा दोपहर तक नही आई. एसआईटी के सूत्रों ने ईस बात की पुष्टि की है कि पूजा ने दोपहर बाद मुम्बई पुलिस को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आज आम असमर्थता जताई  और समय की मांग की. पूजा आज मुंबई पुलिस की एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकती है. एसआईटी के पास उस जगह का सीसीटीवी फुटेज है जहां लेन देन को लेकर बाते कहि गयी थी ऐसे में पूजा ददलानी का बयान अहम है.


एनसीबी की एसआईटी टीम के सामने बयान दर्ज कराने पहुंच सकते हैं आर्यन


एनसीबी की एसआईटी टीम आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच कर रही है. एसआईटी के प्रमुख संजय सिंह 3 फाइल लेकर दिल्ली गये है. क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था हालांकि बुखार होने की बात कह कर उन्होंने दो दिन का समय मांगा था. आर्यन के भी आज एसआईटी के सामने पेश होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


जब बच्चे पूछते हैं कि हमारा धर्म क्या है-हिंदू या मुस्लिम? तो जानिए Shahrukh khan देते हैं क्या जवाब?


Shahrukh Khan Sister: गुमनामी की जिंदगी काट रही हैं Shahrukh Khan की बहन Shehnaz, इस दर्दनाक हादसे ने छिन लिया सबकुछ

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.