Ganja Seized In Mumbai: मुंबई क्राइम ब्रांच का एक्शन, 76 किलो गांजा के साथ 4 को धर दबोचा
मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 7 ने दादर रेलवे स्टेशन के बाहर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 76 किलो गांजा बरामद किया. इसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई गई.
Ganja Seized In Mumbai: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के बाहर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करों को धर दबोचा है. जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं 76 किलो गांजा आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद की है. बरामद किए गए ड्रग्स की कीमत 30 लाख रुपये है. पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में लगी है कि गांजा कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था. बता दें कि इस डील की जानकारी क्राइम ब्रांच को पहले ही मिल चुकी थी. कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी के लिए मुंबई आने वाले हैं, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई शुरू की.
जैसे ही 4 लोग संदिग्ध लगे उनके पास गए और उनकी जब तलाशी ली तो उनके पास से 76 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया. क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर भोईवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया. भोईवाड़ा पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अब ये जांच करने में जुट गई है कि आखिर ये ड्रग्स किसे सप्लाई करने आए थे.
Mumbai Crime Branch recovered 76 kg of Ganja worth Rs 30 lakh and arrested 4 drug peddlers from outside Dadar Railway Station. Bhoiwada police registered a case under NDPS Act. Further investigation underway: Mumbai Crime Branch
— ANI (@ANI) February 1, 2023
कुछ दिन पहले भी पकड़ाया था तस्कर
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिस सेल (ANC) ने दो कारों में छुपाया गया 266 किलोग्राम गांजा जब्त किया था. इसकी कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई थी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अश्विन कुमार अशोक शर्मा (32 वर्ष) और रमेश लोहार (24 वर्ष) हैं और दोनों ठाणे के रहने वाले हैं. इन दोनों को ठाणे के नजदीक ऐरोली से गिरफ्तार किया गया था. मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (NDPS)एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें : Budget 2023: 'अमृतकाल की मजबूत नींव रखने वाला बजट है', बोले अमित शाह