Mumbai Corona New Guidelines: कोरोना वायरस (Coronavirus) के घटते मामलों के बीच मुंबई (Mumai) में लोगों को बड़ी राहतें देने का एलान किया गया है. सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को हटाने का फैसले किया है इसके साथ ही रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की मंज़ूरी भी दी गई है.
नई गाइडलांइस में कहा गया है कि बीच, पार्क पहले की तरह नॉर्मल टाइमिंग के हिसाब से खुली रहेंगी. इसके अलावा अम्यूज़मेंट पार्क और थीम पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे. स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क्स के लिए भी ऐसा ही कहा गया है. लोकल टूरिस्ट स्पॉट भी आम दिनों की तरह खोले जा सकेंगे. साप्ताहिक बाज़ारों को भी आम दिनों की तरह खोलने का फैसला हुआ है.
शादियों को लेकर ये आदेश
मुंबई में शादियों के दौरान ओपन ग्राउंड और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के अनुसार 25 फीसदी तक मेहमानों के आने की इजाज़त होगी या फिर 200 लोग शामिल हो सकेंगे. हालांकि इनमें से जो कम होगा वही लागू होगा. यानी किसी भी स्थिति में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो पाएंगे.
इन 11 ज़िलों में पाबंदियों पर ढील
पिछले महीने राज्य में संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़े थे, लेकिन अब इसके दैनिक मामलों में कमी आ रही है. नए दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य के 11 जिलों में पाबंदियों में ढील दी गई है, जहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने संक्रमण रोधी टीके की पहली और 70 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराकें ले ली हैं. जिन 11 जिलों में पाबंदियों में ढील दी गई है वे हैं मुंबई, पुणे, भंडारा, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, रत्नागिरी, सातारा, संगली, गोंदिया, कोल्हापुर और चंद्रपुर.
Economic Survey 2022: राहुल गांधी बोले- जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार...