मुंबई ED के जॉइंट डायरेक्टर सत्यब्रत कुमार का हुआ तबादला, 7 साल से ज्यादा समय से मुंबई में थे पोस्टेड
मुंबई प्रवर्तन निदेशालय यूनिट के जोईंट डायरेक्टर सत्यब्रत कुमार का अब तबादला हो गया है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement) के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है. देश के कई हाईप्रोफ़ाइल मामले हैं जिनकी जांच मुंबई यूनिट के पास है. इसी यूनिट के जोईंट डायरेक्टर सत्यब्रत कुमार का अब तबादला हो गया है.
सत्यब्रत कुमार मुंबई ईडी में 7 साल से ज़्यादा के समय से थे. सूत्रों ने बताया की उनका 7 साल दिसंबर 2020 में ही खत्म हो गया था उन्होंने अपने एक्सटेंशन के लिए निवेदन किया था जिसे माना नहीं गया. प्रवर्तन निदेशालय के ओर्डर के मुताबिक़ उनके पास जितने भी मामले थे उन्हें सत्यब्रत के पास से निकाल लिया गया अब वो सिर्फ़ कोल ब्लॉक से सम्बंधित मामलों में ही रहेंगे. वहीं, अब सब की निगाहें इस बात पर टिकी हुई दिख रही है कि अब उनकी जगह पर कौन नया अधिकारी आएगा.
जानें क्या है प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement)
प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेन्सी है जिसका मुख्यालय नयी दिल्ली में है. प्रवर्तन निदेशक इसके प्रमुख हैं. पांच क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता तथा दिल्ली हैं जिनके विशेष निदेशक प्रवर्तन प्रमुख हैं.
निदेशालय में क्षेत्रीय कार्यालय अर्थात अहमदाबाद, बंगलौर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्ची, दिल्ली, पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना तथा श्रीनगर हैं जिनके प्रमुख संयुक्त निदेशक है. निदेशालय में उप क्षेत्रीय कार्यालय अर्थात भुवनेश्वर, कोझीकोड, इंदौर, मदुरै, नागपुर, इलाहाबाद, रायपुर, देहरादून, रांची, सूरत, शिमला हैं जिनके प्रमुख उप निदेशक है.
यह भी पढ़ें.