देश में बड़ा PF घोटाला हुआ है. क्लर्क की मिलीभगत से करोड़ों की धांधली हुई है. चौंकाने वाला मामला दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संस्था यानी EPFO दफ्तर से जुड़ा है. घोटाले का मामला मुम्बई के कांदिवली PF दफ्तर से जुड़ा है. यहां काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने 21 करोड़ रुपए से अधिक की रकम PF पूल से चुरा ली. PF दफ्तर की इंटरनल जांच में इस फ्रॉड और घोटाले का खुलासा हुआ. मुंबई के कांदिवली EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि घोटाले में अब तक 7 लोगों को निलंबित किया जा चुका है. पहले इस मामले में 5 लोगो को सस्पेंड किया गया था अब 2 और लोगो को सस्पेंड किया गया. जिन 2 लोगों को सस्पेंड किया गया उसमें एक असिस्टेंट कमिश्नर पद का कर्मचारी है.
कैसे हुआ घोटाला ?
मुम्बई के कांदिवली यूनिट 2 के PF दफ्तर में काम करने वाले क्लर्क और कुछ अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से घोटाला हुआ है. PF दफ्तर की अंदरूनी जांच में इस फ्रॉड और घोटाले का खुलासा हुआ. मुख्य संदिग्ध 37 साल का चंदन कुमार सिन्हा है जो इसी EPFO दफ्तर के चारकोप ब्रांच (यूनिट 2) में क्लर्क है. संदेह है कि इसने अपने सहकर्मी क्लर्क अभिजीत ओनेकर सहित कुछ अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला किया. इनकी मॉड्स कुछ इस तरह की होती थी कि यह मजदूर, जरूरतमंद, रिक्सा चालक लोगो के बैंक अकाउंट और आधार डिटेल को हासिल करते थे. इनके PF खाते खोले जाते थे और इनके PF खाते में PF पूल से 5 लाख रुपए से कम की रकम ट्रांसफर की जाती थी. जांच में पता चला की, चंदन और अभिजीत ने 817 बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की मदद से करोड़ों रुपये मजदूरों के PF खाते में भेजे. जिन मजदूरों के PF अकाउंट खोले गए उन्हें उन कंपनियों का कर्मचारी बताया गया जो साल 2006 में बंद हो चुकी हैं . PF खातों से पैसे मजदूरों के बैंक अकाउंट में भेजे गए. बैंक अकाउंट से पैसे निकाला जाता और जिस मजदूर के अकाउंट से रकम निकाला जाता उन्हें 5000-10000 रुपए कमीशन दिया जाता था.
क्यों नही पकड़ी गई चोरी ?
इस घोटाले में संदेह में आए कर्मचारियों को ऑडिट की प्रक्रिया की जानकारी थी. इन्होंने खामियां सामने नहीं आने दी. बंद हुए कंपनी का EPFO डबल एंट्री नही करती है. कोरोना काल मे अधिकतर लोगों ने PF के पैसे निकाले इस दौरान सरकार द्वारा नियंमो में ढील दी गई जिससे लोग आसानी से PF का पैसा निकाल सके. कोरोना संकटकाल के दौरान वरिष्ठ अधिकारी घर पर थे. वरिष्ठ अधिकारियों ने क्लर्क को अपना पासवर्ड दिया और बाद में पासवर्ड बदला नहीं. इसका फायदा उठाकर लाखों रुपये PF पूल से मजदूरों, फर्जी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में भेजे गए. यह रकम 5 लाख से कम होती थी इसलिए यह जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के सामने नहीं आती थी. अगर ट्रासंफर की गई रकम 5 लाख से अधिक हो तो वरिष्ठ अधिकरी इसे देखते हैं.
कौन कौन है मास्टरमाइंड?
PF दफ्तर के अंदरूनी जांच में जो लोग संदेह के घेरे में आए उसमें 7 लोगों को ससपेंड किया गया है. संदेह के घेरे में 37 साल का चंदन कुमार सिन्हा है. चंदन, बिहार के गया का रहने वाला हैं. मगध यूनिवर्सिटी से फिलॉसफी की पढ़ाई की है. इसके पास महंगी कार और हार्ली डेविडसन बाइक भी इसके करीबियों को खटक रही थी. चंदन का सहकर्मी क्लर्क अभिजीत ओनेकर भी निलंबित है.
आगे क्या होगा ?
अंदरूनी जांच के बाद आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा. जांच CBI को देने की मांग की जाएगी. कांदिवली चारकोप यूनिट 2 के PF दफ्तर में 2 सालों में जिन अकॉउंट से पैसे निकाले गए उसका ऑडिट होगा. 12 लाख अकाउंट की ऑडिट होगी. अन्य EPFO दफ्तर में भी इंटरनल ऑडिट और PF पैसे ट्रासंफर देने की प्रक्रिया के लिए नियमों को पालने के निर्देश दिए गए हैं. अब तक कोई FIR नहीं दर्ज कराई गई है. EPFO वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद CBI को केस दिया जाएगा. निजी PF खातों को कोई खतरा नहीं है. किसी व्यक्ति, कंपनी का कोई नुकसान नहीं बल्कि PF दफ्तर संस्था का नुकसान है. जांच में पाया गया कि 90% पैसे निकाले जा चुके हैं.