मुंबई: देश में पेट्रोल और डिजेल के दाम आसमान छू रहे हैं, इसी तरह से अब सब्ज़ियों बढ़ते दाम की वजह अब लोग परेशान हैं. मुंबई में सब्ज़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो हालही में यह सब हुआ है।
एबीपी न्यूज की टीम मुंबई के भायखला सब्ज़ी मार्केट पहुंची जहाँ दुकानदारों ने बताया कि उनके पास भी सब्ज़ी महँगी आ रही है. इसी वजह से अब ग्राहकों को भी सब्ज़ियाँ महँगी लेनी पड़ रही है. सब्जी वालों के साथ साथ ग्राहकों ने भी कहा कि महंगी सब्जी ने उनका बजट बिगाड़ दिया है.
मार्केट में सब्ज़ियों के दाम की बात करें तो आज के दाम
- करेला - 40 रुपए किलो
- फूल गोभी - 60 रुपए किलो
- लौकी - 40 रुपए किलो
- शिमला मिर्च - 60 रुपए किलो
- भिंडी- 40 रुपए किलो
- बैगन - 60 रुपए किलो
- टमाटर - 60 रुपए किलो
- प्याज़ - 40 रुपए किलो
- आलू - 20 रुपए किलो
दिल्ली में महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी
अक्टूबर के महीने में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी है. बढ़ी हुई दरें 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं.
इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 2 अक्टूबर को दाम बढ़ाए थे. दिल्ली में सीएनजी 2.28 रुपये प्रति किलो हुई महंगी हुई है और पीएनजी 2.10 रुपये प्रति एससीएम महंगी हुई है. 12 दिन पहले भी सीएनजी की दर में इतनी ही वृद्धि की गई थी.
ये भी पढ़ें
Coal Crisis: पीएम मोदी ने बिजली और कोयला मंत्री के साथ की बैठक, एक हफ़्ते में हालात सुधरने की उम्मीद
CNG-PNG Price Hike: महंगाई का एक और झटका! 13 दिन में दूसरी बार बढ़े CNG और PNG के दाम