Mumbai Extortion Case: बढ़ीं दाऊद के सहयोगी छोटा शकील की मुश्किलें, मुंबई पुलिस ने इस मामले में दर्ज की एफआईआर
Mumbai Crime: मुंबई पुलिस ने एक व्यापारी से मिली शिकायत के आधार पर दाऊद इब्राहिम के खिलाफ आईपीसी की धारा 387, 506 और 120बी के आधार पर मामला दर्ज किया है.
Fir Against Chhota Shakeel: अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबी रहे छोटा शकील (Chhota Shakeel) के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने वसूली का एक नया मामला दर्ज किया है. मुबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि डोंगरी इलाके में रहने वाले एक व्यापारी ने आरोप लगाया कि उससे जमीन हथियाने के लिए मुंबई अंडरवर्ल्ड (Mumbai Underworld) की मदद ली जा रही है.
मुंबई पुलिस को दी गई शिकायत में व्यापारी ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से 5 करोड़ रुपए और 50 हजार स्क्वायर मीटर की जमीन वसूली के तौर पर मांगी है. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया की उसकी जमीन नवघर ठाणे में है और उसका विवाद खत्म करने के लिए उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी अंडरवर्ल्ड के गुर्गों ने दी है.
किसके खिलाफ किन धाराओं में दर्ज की गई है शिकायत?
पीड़ित की शिकायत पर हरकत में आते हुए मुंबई पुलिस ने शकील बाबू मोईद्दीन उर्फ छोटा शकील और आरिफ अबूबकर शेख उर्फ आरिफ भाईजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मुंबई पुलिस ने ये शिकायत आईपीसी की धारा 387, 506 (2) और 120 (बी) के आधार पर दर्ज की है.
आपको बता दें की आरिफ भाईजान और छोटा शकील के खिलाफ NIA ने टेरर फंडिंग का मामला दर्ज किया है जिसमें आरिफ भाईजान को गिरफ्तार किया गया है.
कौन है छोटा शकील?
मुंबई अंडरवर्ल्ड (Mumbai Underworld) के डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का राइट हैंड है. छोटा शकील (Chhota Shakeel) मुंबई बम धमाकों (Mumbai Bomb Blast) का मोस्ट वॉंटेड अपराधी है और आज तक मुंबई पुलिस (Mumbai Police) उसको गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 1988 में दाउद के गैंग में शामिल हुआ था. मुंबई में उसके सारे काम छोटा राजन देखता था.
Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए 'धरतीपुत्र' मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि