Mumbai Crime: मोबाइल चोर के हाथ लगा पति-पत्नी के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो, करने लगा ये 'गंदा' काम, जानें क्या हुआ अंजाम
Mumbai Crime: चोर ने चारी करने के कुछ दिन बाद पीड़ित से संपर्क किया और धमकी दी. आरोपियों ने एक लाख रुपये की मांग की, जब पैसे का इंतजाम नहीं हो पाया तब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
![Mumbai Crime: मोबाइल चोर के हाथ लगा पति-पत्नी के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो, करने लगा ये 'गंदा' काम, जानें क्या हुआ अंजाम Mumbai extortion case thief found private video of delivery boy in his mobile demanding 1 lakh extortion ANN Mumbai Crime: मोबाइल चोर के हाथ लगा पति-पत्नी के प्राइवेट मोमेंट का वीडियो, करने लगा ये 'गंदा' काम, जानें क्या हुआ अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/e4e8a27d6e81a451f5d29e3c35a184211722599856877708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Crime News: मुंबई के वनराई इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को चौंका दिया. लगभग एक महीने पहले एक 25 वर्षीय डिलीवरी बॉय का मोबाइल फोन एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया था. अब उस डिलीवरी बॉय ने पुलिस को उसके साथ हो रहे जबरन वसूली की कोशिश का एक नया मामला दर्ज कराया है.
प्राइवेट वीडियो लीक करने की दी धमकी
शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि चोरों ने उससे कथित तौर पर संपर्क किया और धमकी दी कि यदि उसने 1 लाख रुपये नहीं दिए तो वह उसकी और उसकी पत्नी का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल 3 जुलाई को चोरी हो गया था और आरोपी को उसके मोबाइल फोन से ये वीडियो मिला होगा. शिकायतकर्ता जिसका मोबाइल चोरी हुआ था उसका नाम अजय झा है, जो पिछले तीन महीनों से एक कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय के रूप में काम कर रहा है.
अजय झा ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई को जब वह अंधेरी (पश्चिम) में सामान डिलीवर कर रहा था, तब एक बाइक सवार ने कथित तौर पर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गया, जिसकी शिकायत उसने अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.
आरोपियों ने एक लाख रुपये की मांग की
शिकायतकर्ता ने पुलिस को आगे बताया कि 26 जुलाई 2024 की सुबह 11.30 बजे के करीब उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने कहा कि वो अहमद खान है. उस शख्स ने दावा किया कि उसके पास शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन का मेमोरी कार्ड है, जिसमें उसके और उसकी पत्नी के प्राइवेट वीडियो मिले हैं. इसके बाद कॉलर ने अजय झा से 1 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो वह उन वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि तब से उसे कई फोन आ रहे हैं, लेकिन 30 जुलाई को आरोपी ने उसे संपर्क किया और उसे सांताक्रूज़ के एक रेट्रोरेन्ट में मिलने के लिए कहा. जब वो उससे मिला, तब अहमद खान ने उसे और उसकी पत्नी के प्राइवेट वीडियो दिखाए और दावा किया कि उसने पहले ही वीडियो को अपने एक दोस्त को भेज दिया है.
आरोपी ने अजय झा को फिर धमकी दी कि उसने अगर एक लाख रुपये नहीं दिए, तो वो इस वीडियो को एक दूसरे शख्स को बेच देगा और दावा किया कि वो शख्स उसे उस वीडियो का 2 लाख रुपये दे रहा है. पीड़ित ने पुलिस को आगे बताया कि उसे डर था कि ये वीडियो कहीं पोस्ट न कर दें, इस वजह से उसने आरोपी से पैसे जुटाने के लिए 10 दिन का समय मांगा और आरोपी ने समय दे भी दिया. पीड़ित अजय झा से इतने पैसे इकट्ठा कर पाना मुश्किल था, इसलिए उसने पुलिस में इस बात की शिकायत कर दी.
एक संदिग्ध को पुलिस ने दबोचा
वनराई पुलिस ने आजय झा की शिकायत के आधार पर बुधवार (31 जुलाई 2024) देर रात वसूली का मामला दर्ज किया और एक संदिग्ध को अंधेरी के ओशिवारा से हिरासत में लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि हमने वसूली की मांग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और पता लगा रहे हैं कि क्या आरोपी वही व्यक्ति था जिसने मोबाइल फोन चोरी किया था.
ये भी पढ़ें : Indian Citizenship: पांच सालों में 8.34 लाख भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता, केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में दिए आंकड़े
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)