(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Fire: मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक गोदाम में लगी आग, घटना में कोई हताहत नहीं
Maharashtra Fire breaks: घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियों और पानी के टैंकर को मौके पर भेजा गया.
Mumbai Fire: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके में सोमवार सुबह एक गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग को काबू करने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग को काबू कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने गोदाम में आग का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में धुंआ उठता देखा जा सकता है.
#WATCH | Fire breaks out a godown in Ghatkopar area of Mumbai; eight fire engines rushed to the spot pic.twitter.com/tij8fX23sZ
— ANI (@ANI) January 3, 2022
घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि आग, असल्फा मोहल्ले के सुंदरबाग इलाके में डी सिल्वा परिसर स्थित एक गोदाम में सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी. दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियों और पानी के टैंकर को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने का काम जारी है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.'
पुलिस और वार्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. एम्बुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.