Mumbai Fire: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर इलाके में सोमवार सुबह एक गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग को काबू करने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग को काबू कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने गोदाम में आग का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में धुंआ उठता देखा जा सकता है.

  






घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि आग, असल्फा मोहल्ले के सुंदरबाग इलाके में डी सिल्वा परिसर स्थित एक गोदाम में सुबह करीब साढ़े 10 बजे लगी. दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियों और पानी के टैंकर को मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पाने का काम जारी है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.'


पुलिस और वार्ड के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. एम्बुलेंस को भी मौके पर तैयार रखा गया है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.


ये भी पढें-
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, अक्षरधाम समेत कई जगहों पर लगा भारी जाम, मनीष सिसोदिया ने बोला हमला


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में बढ़ी सख्ती, राजस्थान-बंगाल में स्कूल बंद, जानें किस राज्य में कैसी पाबंदी