Mumbai Fire: मुंबई में कांदिवली इलाके में हंशा हेरिटेज बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. मौक पर मुंबई पुलिस भी पहुंच गई है.
आग पर पाया गया काबू
हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है. जानकारी के मुताबिक फ्लैट से कुल 7 लोगों को आग से बचाकर बाहर निकाला गया है. फायर ब्रिगेड को इस हादसे की जानकारी रात करीब 8 बजकर 33 मिनट पर मिली.
अहमदनगर में लगी आग में गई 11 की जान
महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 11 कोविड मरीजों की मौत हो गई और कई घायल हैं. हादसे के बाद आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच समिति गठित की गई है. केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने शनिवार को यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री पवार ने दोपहर में अस्पताल का दौरा किया था. उसके बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पीड़ित 17 मरीज आईसीयू में भर्ती थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आग लगने के बाद इन मरीजों को वहां से हटाया गया। हालांकि उनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई। मुझे इसका दुख है. मैंने छह मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की है. इन मरीजों का उपचार चल रहा है. एक जांच समिति बनाई गई है। समिति के रिपोर्ट देने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.’’
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस हादसे का कारण ‘शॉर्ट सर्किट’ हो सकता है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है