मुंबई: गोरेगांव में स्टूडियो में लगी भयंकर आग, मौके पर आठ फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग की वजह से धूएं की लपटे दूर से ही देखी जा सकती हैं.
![मुंबई: गोरेगांव में स्टूडियो में लगी भयंकर आग, मौके पर आठ फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद Mumbai fire has broken out at studio in Goregaon मुंबई: गोरेगांव में स्टूडियो में लगी भयंकर आग, मौके पर आठ फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/02173649/Goregaon-fire.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गोरेगांव में एक स्टूडियो में भयंकर आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, अभी घटनास्थल पर आठ फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं. अभी तक जो सूचना मिल रही है कि उसके मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सुबह अंधेरी इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग
वहीं मुंबई के अंधेरी इलाके में मंगलवार को ही एक छह मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अंधेरी में एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी प्लाजा इमारत के शीर्ष तल पर लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ. फायर ब्रिगेड को सुबह 11.15 बजे आग लगने की सूचना मिली. अधिकारी ने कहा कि यह मामूली आग थी. उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हुए हमले पर हरसिमरत कौर बोलीं- पंजाब को गैंगस्टर चला रहे हैं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)