ग्राउंड फ्लोर समेत 3 फ्लोर में आग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को सुबह करीब साढ़े 9 बजे आग लगने की खबर मिली. दोपहर तक आग और ज्यादा बढ़ गई. फायर ब्रिगेड के मुताबिक, ये आग 3 मंजिला एक कमर्शियल बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के अलावा पहले 2 फ्लोर में लगी है.
फायर ब्रिगेड ने बताया कि घटना वाली जगह से आग के साथ ही काफी ज्यादा धुआं भी निकल रहा है, जिस कारण इसको बुझाने के काम में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
सुबह बैंक के दफ्तर में लगी थी आग
रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले सुबह दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थिति बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत के दफ्तर में भी आग लग गई थी. ये आग 13 मंजिला बिल्डिंग के लोअर फ्लोर में मौजूद बैंक के दफ्तर और सर्वर रूम में लगी थी.
पीटीआई के मुताबिक सुबह करीब 5.15 पर लगी इस आग में किसी भी तरह की जान की हानि नहीं हुई. फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों और पानी के टैंकरों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम किया.
ये भी पढ़ें
कर्नाटक: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज से शुरू हुई SSLC परीक्षाएं, 8 लाख से ज्यादा छात्र ले रहे हिस्सा
तमिलनाडु: अंतर-जिला बस सेवा पर सरकार ने लगाई रोक, एक जोन से दूसरे जोन में जाने के लिए लेना होगा ई-पास