मुंबई: अस्पताल में लगी भीषण आग, हॉस्पिटल प्रशासन ने कहा- आग से नहीं कोरोना के कारण हुई है दो लोगों की मौत
मुंबई के एक हॉस्पिटल में आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
मुंबईः मुंबई के भांडुप इलाके के एक अस्पताल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी डीसीपी ने दी. आग लगने के कारण हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद मरीजों के परिजन इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल में आग लगने के बाद यहां इलाज चल रहे 76 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. इस अस्पताल में कई कोरोना संक्रमित मरीज भी भर्ती थे जिनका इलाज चल रहा था. अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि मृतक कोरोना के मरीज हैं आग लगने के कारण उनकी मृत्यु नहीं हुई है.
डीसीपी का बयान
घटना को लेकर डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया, ''मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. बचाव अभियान में कोरोना संक्रमित सहित 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.''
अस्पताल में अचानक लगी आग
दरअसल, मुंबई के एक मॉल के इस अस्पताल को संचालित किया जा रहा था. आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव दल के लोगों को भेजा गया. जिसके टीम ने संक्रमित मरीजों के साथ ही 76 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इन मरीजों को बेहतर इलाज के दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है.
किसान आंदोलन के चार महीने पूरे, शाम 6 बजे तक भारत बंद का एलान, जानें किसे मिली है छूट