(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Fire: सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर
Mumbai Fire: मुंबई के कंजूरमार्ग इलाके में स्थित सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई.
Mumbai Fire: मुंबई के कंजूरमार्ग इलाके में स्थित सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और चार वाटर टैंकर मौजूद है.
दमकल विभाग को 9 बजकर 42 मिनट पर आग लगने की खबर मिली थी. आग की जो वीडियो सामने आई है उसमें लपटें देखी जा सकती है.
आग पर काबू पाने का चल रहा प्रयास- डीसीपी
बताया जा रहा है कि सर्विस सेंटर में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहोल पैदा हो गया. वहीं, खबर लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आयी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
We received info around 9 pm that a fire broke out at Samsung Service Centre in Kanjurmarg East, Mumbai due to a short circuit. 10-12 fire tenders are present here. Local people have been shifted. Rescue operations underway: Prashant Kadam, DCP (Zone 7) pic.twitter.com/DccrlCnVed
— ANI (@ANI) November 15, 2021
घटनास्थल पर मौजूद डीसीपी प्रशांत कदम ने और जानकारी देते हुए बताया कि, आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. साथ ही सर्विस सेंटर में भीषण आग को देखते हुए स्थानीय लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया है और आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार की जा रही है.
यह भी पढ़ें.