मुंबई: मुंबई के वर्सोवा पुलिस ने दो लोगों को एक शख्स को धमकाने और हवा में गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम अल्ताफ हुसैन सय्यद (36 वर्ष) और वसीम शेख, (30 वर्ष) जिन्हें माहिम बीच से गिरफ्तार किया गया. वर्सोवा पुलिस की मानें तो अल्ताफ का 35 वर्षीय महिला के साथ आठ साल तक प्रेम संबंध था. एक साल पहले दोनों के बीच झगड़े हुए और वे एक दूसरे से अलग हो गए. इसी बीच उस महिला की मुलाकात वर्सोवा रहने वाले एक बिज़नसमैन से हुई और दोनों में नजदीकियां बढ़नी लगीं.


असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर रऊफ शेख ने बताया की 26 दिसंबर की रात करीबन 11 बजे अल्ताफ अपने दोस्त को लेकर वर्सोवा स्थित बिसनमैन के घर पहुंचा. लेकिन वहां उसे पता चला कि वह लोनावला में है. जिसके बाद अल्ताफ ने उसके दोनों भाइयों को धमकी देते हुए कहा कि वो जिस लड़की के साथ है, उसका साथ छोड़ दे नहीं तो उसे टपका देंगे. इसके बाद अल्ताफ ने अपनी कमर से बंदूक निकाली और हवा में एक राउंड फायर की.


इस घटना के बाद उसके घर वाले डर गए और इस बात की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी. मामला दर्ज करने के बाद डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे, वर्सोवा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र ठाकुर ने एक टीम बनाई. फिर रऊफ शेख ने उस इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया. फिर मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से आरोपी का पता लगाया.


पुलिस को पता चला कि दोनों माहिम बीच पर बैठे हैं. जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने दोनों को वहां से गिरफ्तार किया और पिस्टल भी जब्त की. अब पुलिस ये पता लगा रही है कि आखिर उसे ये पिस्टल किसने दी और इनके ऊपर और कितने मामले दर्ज हैं? बता दें कि अल्ताफ माहिम में एक मोबाइल की दुकान चलाता है और वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को किसी और के साथ देखना बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था जिसके बाद उसने ये कदम उठाया और हवालात में पहुंच गया.


किसानों के साथ सुलह की कवायद, सरकार ने अगले दौर की बातचीत के लिए 30 दिसंबर को बुलाया