मुंबई: देश की पहली एसी लोकल ट्रेन सेवाओं की आज शुरूआत हो गई. इससे के लिए क्रिसमस के उपहार के रूप में देखा जा रहा है. पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) द्वारा संचालित ट्रेन ने सुबह दस बजकर 32 मिनट पर दक्षिण मुम्बई में बोरीवली स्टेशन से चर्चगेट तक अपनी यात्रा शुरू की.
यात्रियों में इस एसी लोकल ट्रेन को लेकर बहुत उत्साह था. इस ट्रेन की शुरूआत होने से गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है. ट्रेन के सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर चर्चगेट पहुंचने पर यात्रियों ने सेल्फी लेकर इन ऐतिहासिक लम्हे को कैद किया.
इससे पहले बीजेपी सांसद किरीट सोमैया, गोपाल शेट्टी, महाराष्ट्र के मंत्री विनोद तावड़े, बीजेपी की मुम्बई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गुप्ता ने कहा, ‘‘यह एसी लोकल एक प्रोटोटाइप कोच के जरिए संचालित की जा रही है और हम यात्रियों से फीडबैक लेंगे.’’
यह ट्रेन 54 करोड़ रुपये की लागत से चेन्नई में बनी है. एसी लोकल के 12 डिब्बे चार अप्रैल, 2016 को यहां लाये गये थे. पहले इसे मध्य रेलवे (सीआर) में चलाया जाना था. हालांकि बाद में इसे पहले डब्ल्यूआर कॉरिडोर में चलाये जाने का फैसला लिया गया.
इसके बाद डब्ल्यूआर ने आम लोगों के लिए इसकी सेवाएं शुरू करने से पहले ट्रेन के लगभग 65 परीक्षण किये. डब्ल्यूआर के मुख्य जन संपर्क अधिकारी रवीन्द्र भाकर के अनुसार ब्रॉड गेज पर ट्रेन का कल अंतिम सफल तकनीकी संचालन किया गया था. एसी लोकल अभी केवल चर्चगेट-बोरीवली स्टेशन पर ही चलायी जायेगी.
रवीन्द्र ने बताया कि ट्रेन अगले साल एक जनवरी से प्रतिदिन छह फेरे लगायेगी और इसका संचालन चर्चगेट से विरार तक होगा. उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार और रविवार को ट्रेन को नहीं चलाया जायेगा क्योंकि इन दिनों पर उसका रख-रखाव किया जायेगा.’’ उन्होंने बताया कि एसी ट्रेन की 12 सेवाएं मौजूदा 12 नॉन-एसी सेवाओं का स्थान लेंगी.
मुम्बई के लोगों ने इस ट्रेन में पहली बार यात्रा करने के बाद खुशी जाहिर की. एक यात्री ने कहा, ‘‘यह अविश्वनीय है. मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि हर लोकल ट्रेन इसी तरह की बने.’’