मुंबई: मुंबई में एक पांच साल के बच्चे ने कोरोना से जंग जीत ली है. मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती पांच साल के बच्चे की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इसके अलावा बच्चे की मां की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि बच्चा जब तीन दिन का था तब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.साथ ही उस समय बच्चे की मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
नहीं थम रहा है कोरोना को कहर
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2543 हो गई है, जिनमें से 179 लोग ठीक हो चुके हैं और 50 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 328 नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में 339, केरल में 286, तमिलनाडु में 309, दिल्ली में 219,आंध्र प्रदेश में 135, राजस्थान में 133, तेलंगाना में 127, कर्नाटक में 121,यूपी में 121, मध्य प्रदेश में 98 मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि तब्लीगी जमात से जुड़े मामलों की पड़ताल के लिये व्यापक अभियान चल रहा है. इसके तहत 9000 ऐसे लोगों को ट्रैक किया गया है जिनका सम्बन्ध ब्लीगी जमात से है. इसमें 1306 विदेशी नागरिक हैं. दिल्ली में 2500 तब्लीगी जमात के लोगों को निकाला गया था जिसमें 250 विदेशी नागरिक शामिल थे. इनमें से 1804 को क्वॉरन्टीन किया गया है. कोरोना लक्षण के 334 लोग अस्पताल में भर्ती करवाये गए हैं. बीते 24 घंटे में मौत के 12 नए मामले सामने आए हैं. नए टेस्टिंग प्रोटोकॉल पर चर्चा चल रही है.
स्वास्थ्य के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी चल रही है. सभी को इसमें सहयोग की जरूरत है. सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लॉकडाउन का राज्य सरकारें सख्ती से पालन कराएं. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोग्य सेतु एप लांच किया. इससे लोग कोरोना वायरस मामलों की बेहतर ट्रेकिंग कर सकेंगे. वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9 लाख पार कर चुकी है और 49156 लोगों की मौत हुई है.