Mumbai: महामारी के बाद पहली बार मुंबई में होने जा रहा है भव्य कॉन्सर्ट, जानें क्या है खास
Concert: लगभग दो साल की कोरोना महामारी के बाद बॉर्न टू शाइन वर्ल्ड टूर की शुरुआत मुंबई से हो रही है. इसके बाद इसे पूरी दुनिया में आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर फैंस में क्रेज दिख रहा है.
Born To Shine World Tour 2022: लगभग दो साल के कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड की नगरी मुंबई में सबसे बड़ा कॉन्सर्ट होने जा रहा है. फ़रवरी 2020 के बाद यह पहला अवसर ही जब मशहूर गायक दलजीत दोसांज का भव्य कॉन्सर्ट हो रहा है. इस कॉन्सर्ट को बॉर्न टू शाइन वर्ल्ड टूर नाम दिया गया है. इसको लेकर फैंस में अभी से क्रेज दिख रहा है.
यह आयोजन मुंबई के बीकेसी में जियो वर्ल्ड गार्डन में होगा. बताया जा रहा है कि बॉर्न टू शाइन वर्ल्ड टूर की शुरुआत मुंबई से हो रही है. इसके बाद इसे पूरी दुनिया में आयोजित किया जाएगा. मेगा कॉन्सर्ट की इजाज़त मुंबई पुलिस और महानगर पालिका ने दे दी है. हालांकि अभी तक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन तैयारी में कोई कमी न रह जाए इसको लेकर आयोजक बिल्कुल सतर्क हैं.
ग्रैंड कंसर्ट की भव्य तैयारी
दलजीत दोसांज के कॉन्सर्ट के आयोजक 'सा रे गा मा' हैं जबकि हॉस्पिटैलिटी का जिम्मा सुशांत जाबरे की कंपनी एमेथिस्ट के पास है. मुंबई के बीकेसी स्थित जियो गार्डन में होने वाले कॉन्सर्ट में लगभग 10 हजार लोग शामिल होंगे. जानकारों के मुताबिक फैंस के लिए खास इंतजाम किए गए है. कॉन्सर्ट में विकी कौशल, कैटरीना कैफ कौशल, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण शामिल होंगे.
VIP के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था
विशेष गेस्ट के लिए 34 MIP टेबल भी लगाए जाएंगे. ग़ौरतलब है कि, किसी भी कॉन्सर्ट में MIP टेबल आकर्षण का केंद्र होते हैं, जिन्हें बड़े-बड़े बॉलीवुड कलाकार, बिजनेसमैन और हस्तियां बुक करती हैं. जानकारी के मुताबिक महंगे होने के बावजूद इन खास टेबल की मांग जोरों पर है.
दलजीत डोसांज के कॉन्सर्ट की दीवानगी का नज़ारा पहले भी देखा जा चुका है. जानकारी के मुताबिक कॉन्सर्ट की 80% बुकिंग हो चुकी है जबकि बची हुई बुकिंग्स को लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इससे पहले ही दिलजीत के कई शो हाउस फुल रह चुके हैं.