Mumbai Hoarding Collapse: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर इलाके में गिरी होर्डिंग को लेकर अब पुलिस एक्शन में आ गई है और आरोपी को पकड़ने की तैयारी हो रही है. मुंबई की पंत नगर पुलिस ने घाटकोपर होर्डिंग मामले में इगो मीडिया के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से ही आरोपी भावेश भिंडे फरार है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है. पुलिस आरोपी भावेश की तलाश कर रही है.
मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार को धूल धरी आंधी और बेमौसम बारिश की वजह से एक पेट्रोल पंप पर लगा अवैध होर्डिंग गिर गया. इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 लोग घायल हो गए. घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी खोज एवं बचाव अभियान जारी है. आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एनडीआरएफ ने बताया है कि होर्डिंग गिरने वाली जगह पर मलबे के नीचे दो और लोगों के शव दिखाई दिए हैं.
दुष्कर्म का भी आरोपी है भावेश भिंडे
वहीं, इगो मीडिया के भावेश पर दर्ज यह पहला मामला नहीं है. उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें बलात्कार का मामला भी शामिल है. विज्ञापन एजेंसी के मालिक ने 2009 में मुलुंड निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उसे जीत नहीं मिली थी. उसने अपने हलफनामे में कहा था कि उसके खिलाफ मुंबई नगर निगम अधिनियम और चेक बाउंस के 23 मामले दर्ज हैं.
बीएमसी ने भावेश भिंडे को किया था ब्लैकलिस्ट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भावेश भिंडे पहले गुज्जू एड्स नाम की एक कंपनी भी चलाता था. इस कंपनी और भिंडे को कानूनी मामलों की वजह से बीएमसी ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था. ब्लैकलिस्टिंग के बावजूद, भिंडे ने इगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और बिलबोर्ड एवं होर्डिंग्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल करता रहा. सोमवार को घाटकोपर में गिरने वाले बिलबोर्ड का नाम 'सबसे बड़े होर्डिंग' के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज था.
यह भी पढ़ें: 'लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, हम चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए', मुंबई में आंधी से 250 टन की होर्डिंग गिरी, 14 की मौत