कोरोना ने देश में बहुत कुछ बदल कर रख दिया है. लोगों के काम के तौर तरीकों से लेकर उनकी सोच तक काफी कुछ बदल गया है. लोग अब पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं. इस स्मार्ट दौर में लोग अब ऑनलाइन वर्चुअल शादी कर रहे हैं.


न बैंड बाजा की जरूरत, न ही बारातियों की मौजूदगी और न ही ज्यादा खर्चा. घरवालों की उपस्थिति में मांगलिक कार्यक्रम और मंत्रों का उच्चारण ऑनलाइन ही किया जा रहा है. बाराती और घराती ऑनलाइन अपने घर बैठे ही शादी का लुफ्त उठा रहे हैं.


19 अप्रैल को कुछ इसी तरह से सुषेन डंग और कीर्ति नारंग की शादी हुई. मुंबई के सुषेन डंग और बरेली की कीर्ति नारंग, एक शादी वेबसाइट के जरिए जूम ऐप पर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. पंडित ने ऑनलाइन मंत्रों का उच्चारण किया. दोनों ने ऑनलाइन सात वचन लिए और सात फेरे लिए. करीब 50 रिश्तेदार इस ऑनलाइन शादी में शामिल हुए और उन्होंने जमकर डांस भी किया.


ऑनलाइन शादी का ये कार्यक्रम करीब दो घंटे तक चला. जूम ऐप के जरिए शादी कार्यक्रम का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव भी शेयर किया गया था. अबतक करीब 1.50 लाख लोग ये वीडियो देख चुके हैं.


दरअसल, सुषेन और कीर्ति की मुलाकात एक शादी वेबसाइट के जरिए हुई थी. कीर्ति मेकअप आर्टिटस्ट हैं. सुषेन एक अमेरिकरन कंपनी में डाटा एनालिस्ट हैं. अक्टूबर 2019 में दोनों का रिश्ता तय हो गया था. शादी का मुहूर्त 19 अप्रैल निकाला गया था.


ये भी पढ़ें-


UMANG App से घर बैठे बुक करें LPG Cylinder


क़त्ल करने के बाद कॉमेडी करने में आता है मज़ा: #Netflix Series #Hasmukh | ABP Uncut