मुंबई: लॉकडाउन के दौरान तमाम ऐसी गाड़ियां और ट्रक हैं जिनको अति आवश्यक सामानों को ले जाने और ले आने के लिए छूट दी गई है. लेकिन इसी का फायदा उठा रहे हैं कुछ चालक तस्करी कर रहे हैं. मुंबई के पास पालघर इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सब्जी से भरी ट्रक में गुटखा की तस्करी की जा रही थी.
दरअसल गुजरात से एक ट्रक मुंबई की तरफ आ रहा था, रास्ते में ट्रक का बैलेंस बिगड़ जाने की वजह से वह पालघर के पास पलट गया. इस ट्रक में सब्जियां लदी हुई थीं लेकिन जब ट्रक पलटा तो सड़क किनारे सब्जियां फैल गईं, साथ ही उसके अंदर से अवैध गुटखे की बड़ी खेप भी बाहर सड़क पर बिखर गई. जिसके बाद पता चला कि सब्जी की ट्रक के अंदर गुटखा रखकर उसे गुजरात से मुंबई लाया जा रहा था और ट्रक पलटने की वजह से इस गुटके की तस्करी का पर्दाफाश हुआ.
पुलिस ने इस मामले में ट्रक मालिक और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और करीब 15 लाख के गुटखे की खेप को भी बरामद किया है जिसे सब्जी के ट्रक के अंदर भरकर गुजरात से मुंबई अवैध तरीके से लाया जा रहा था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस लॉकडाउन के दौरान जिन ट्रक और गाड़ियों को अति आवश्यक कार्यों के लिए परमिशन दी गई है वह किस तरह से उसका नाजायज फायदा भी उठा रहे हैं जिस पर पुलिस और प्रशासन को सख्त नजर रखने की जरूरत है.
आपको बता दें कि मुंबई में पहले से ही गुटखे पर बैन है लेकिन जो लोग चोरी छुपे गुटखे की बिक्री करते हैं अब वही लोग इस गुटखे को लॉकडाउन के दौरान चौगुने दामों में बेच रहे हैं और यही वजह है कि गुजरात जैसे राज्यों से चोरी छुपे मुंबई में गुटखे की सप्लाई की जा रही है.
नोएडा: डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दो अस्पताल सील
कुशीनगर: सरकारी राशन में कम पैमाइश को लेकर कोटेदारों ने एसडीएम आवास पर किया प्रदर्शन