मुंबई: मुंबई में करीब दो महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे कम 806 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 86,132 हो गई.  जिनमें से 64 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर करीब 5,000 हो गई.


बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि संक्रमण के 806 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 86,132 हो गई है. साथ ही 64 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,999 हो गई है.


कोरोना से मुंबई में पहली मौत 17 मार्च को हुई थी.


यह मुंबई में पिछले 55 दिन में रोजाना सामने आने वाले नए लोगों की सबसे कम संख्या है. इससे पहले मुंबई में 13 मई को 800 मामले सामने आए थे. मुंबई में कोविड-19 का पहला मरीज 11 मार्च को मिला था, जबकि पहली मौत 17 मार्च को हुई थी.


बीएमसी ने बताया कि 985 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 58,137 हो गई है. उसने बताया कि शहर में 22,996 लोगों का उपचार चल रहा है.


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 3427 बेड की मेडिकल फैसिलिटी की शुरुआत की


वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शहर के अलग-अलग इलाकों में 3427 बेड की मेडिकल फैसिलिटी की शुरुआत की. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना का असर बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 5 हज़ार के ऊपर जा रहा है. अस्पतालों में जगह नहीं बची है और अक्सर अव्यवस्था के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसी चुनौती के बीच आज मुंबई में 3427 बेड की मेडिकल फैसिलिटी की शुरुआत की गई है.


मुंबई में कोरोना की शुरुआत के साथ ही अस्थायी अस्पतालों को बनाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया था. सबसे पहले एमएससीआई को अस्थायी अस्पताल के रूप में बदला गया था. आज जो 3427 बैड की फैसिलिटी शुरू की गई है, उसमें 3205 बेड कोरोना के सामान्य मरीजों के लिए और 222 आईसीयू वार्ड के लिए हैं.


यह पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर अस्थायी फैसिलिटी के तौर पर शुरू किया गया है.


यह भी पढ़ें.


बिहार: तेजस्वी यादव ने कोरोना वायरस संकट के बीच विधानसभा चुनाव कराए जाने पर उठाए सवाल 


कोरोना वायरस: दिल्ली में संक्रमण के 2008 नए मरीज सामने आए, कुल संख्या एक लाख पार