मुंबई में बुधवार को तीन दिन के बाद तेज बारिश हुई है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों के ब्रेक के बाद सुबह तड़के से मुंबई शहर और उसके उपनगरों में बारिश शुरू हो गई. हालांकि अब तक कहीं से जलभराव की सूचना नहीं मिली है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है. वहीं शहर में हो रही जोरदार बारिश के बावजूद अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय ट्रेन सेवाओं के साथ साथ बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट बसें अब तक सुचारू रूप से चल रही हैं. एक अधिकारी के मुताबिक सुबह से लगातार बारिश होने के बाद भी किसी निचले इलाकों से जलभराव की कोई खबर नहीं मिली है.
शहर और उसके उपनगरों में हो रही बारिश
बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि मुंबई समेत उसके पश्चिमी उपनगरों और पूर्वी उपनगरों में बुधवार को सुबह 8 बजे से बारिश हो रही है. शहर में बारिश का लेवल 8.55 मिमी, 19 मिमी और 17.52 मिमी है.
लो-हाईटाइड आने की संभावना
अधिकारियों के मुताबिक शहर में 4.13 बजे 4.05 मीटर का हाईटाइड और रात 10.23 बजे 1.95 मीटर का लोटाइड आने की संभावना है. दरअसल मानसून के शहर में दस्तक देने के बाद से पिछले हफ्ते मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश हुई थी, जिससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया और ट्रेन और बस सेवाएं बाधित हो गईं थी. हालांकि, रविवार के बाद से कुछ जगहों पर हल्की बारिश ही दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ेंः
ओडिशा: कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगी सरकार
Vaccination:कोरोना टीकाकरण में भी दिख रहा शहरों-कस्बों और ग्रामीणों का भेद, पीछे छूट रहे देहात