- हिंदी न्यूज़
-
न्यूज़
-
भारत
Mumbai Rains LIVE Updates: भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, ट्रेनों को भी किया गया रिशेड्यूल, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
Mumbai Rains LIVE Updates: भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, ट्रेनों को भी किया गया रिशेड्यूल, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर पानी-पानी हो गई है. कल शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलभराव कर दिया है और कई जगहों पर लोकल ट्रेनें और बेस्ट बसों की सेवाओं पर असर पड़ा है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
23 Sep 2020 02:03 PM
मुंबई में भारी बारिश के चलते मनमाड-मुंबई (02110) और मुंबई-मनमाड (02109) को भी आज रद्द कर दिया गया है. वहीं LTT-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, CSMT-KSR बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन, CSMT-लखनऊ स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है.
मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के चलते शहर के साथ-साथ रेलवे ट्रैक भी प्रभावित होते दिखाई दिए. मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन में रेल की पटरी पानी में डूबी नजर आई.
सेंट्रल रेलव के मुताबिक मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है और भुवनेश्वर से मुंबई आने वाली स्पेशल ट्रेन को ठाणे में टरमिनेट किया गया है. इसके अलावा हैदराबाद से मुंबई आने वाली स्पेशल ट्रेन और गडग से मुंबई आने वाली ट्रेन को कल्याण तक सीमित किया गया है.
मुंबई में सड़कों पर जलभराव की वजह से बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और बेस्ट की बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. वहीं कई जगह ट्रैफिर रूट भी बदला गया है.
मुंबई में बारिश के कारण अस्पताल भी प्रभावित हो रहे हैं. नायर अस्पताल में के पानी भर गया. इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
बुधवार को मुंबई और ठाणे में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के उप महानिदेशक के. एस. होसालिकर ने बताया कि सांताक्रूज में सुबह पांच बजे तक 273.6 मिमी और कोलाबा में 122.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार मुंबई में भारी बारिश की वजह से बुधवार सुबह पांच बजे उपनगर सेवाएं निलंबित रहीं. उन्होंने बताया कि सायन-कुर्ला और चूनाभट्टी-कुर्ला में जलभराव के चलते सीएसएमटी-ठाणे और सीएसएमटी-वाशी के कुछ इलाकों में सुरक्षा को देखते हुए यातायात रोक दिया है.
एक रिपोर्ट की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कोंकण, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं. वहीं तटीय कर्नाटक, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ- साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते लोकल बस और ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं हैं. शहर के गोरेगांव, किंग सर्किल एरिया, ग्रांट रोड से चरनी रोड, लोअर परेल से प्रभादेवी, दादर से माटुंगा, माटुंगा से महिम तक की सड़कें बारिश के बुरी तरह अस्त व्यस्त हैं.
बारिश और जलजमाव को देखते हुए जहां छुट्टी घोषित की है वहीं इस बीच आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. बीएमसी कमिश्नर ने लोगों से अपील की है अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलें. जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर आएं.
मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी बीएमसी ने सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों के लिए आज छुट्टी की घोषणा कर दी है. भारी बारिश के चलते हुए जलजमाव से आ रहीं दिक्कतों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सितंबर में अच्छी बारिश हुई है. सितंबर महीने में अब बारिश में 8 फीसदी की कमी रह गई है. इससे पहले शुरुआती 10 दिनों तक 25 से 30 फीसदी की कमी थी और हर दिन औसत से काफी कम बारिश देखने को मिल रही थी. इसी वजह से बारिश का आंकड़ा जहां 31 अगस्त को औसत से 10 फीसदी ऊपर था वह 12 सितंबर आते-आते कम होकर 106 फीसदी पर आ गया था.
मुंबई के अंधेरी सब वे इलाके में लगभग पांच फिट तक पानी भरा था जहां कुछ ऑटो रिक्शा और बेस्ट की बस डूबी हुई थी. इस वजह से ये सब वे पुलिस ने बंद कर दिया था.
मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया है. मुंबई के परेल, दादर, सायन, अंधेरी, मलाड , बोरीवली, कुर्ला, घाटकोपर , मुलुंड ऐसी लगभग सभी जगह पर जोरदार बारिश हुई है. इस का सीधा असर मुम्बई के निचले इलाकों में दिखाई दे रहा है.
बैकग्राउंड
मुम्बई: मुम्बई में कल शाम से मुसलाधार बारिश हो रही है. मुम्बई के परेल, दादर, सायन, अंधेरी, मलाड , बोरीवली, कुर्ला, घाटकोपर , मुलुंड ऐसी लगभग सभी जगह पर जोरदार बारिश हुई है. इस का सीधा असर मुम्बई के निचले इलाकों में दिखाई दे रहा है. मुम्बई के अंधेरी सब वे इलाके में लगभग पांच फिट तक पानी भरा था जहां कुछ ऑटो रिक्शा और बेस्ट की बस डूबी हुई थी. इस वजह से ये सब वे पुलिस ने बंद कर दिया था.
इन इलाकों में भरा पानी
मुम्बई के परेल, दादर, मुलुंड, हिंदमाता और चेंबूर इलाकों में भारी बारिश से पानी भरने की तस्वीरें सामने आ रही हैं और लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं इलाकों में लोकल ट्रेन की सेवाओं पर असर देखा जा रहा है और कई जगह लोकल ट्रेने अपनी जगह पर खड़ी हुई हैं.
आज का मौसम पूर्वानुमान
पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं. तटीय कर्नाटक, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें
भारत-चीन सीमा विवाद: सेनाओं ने संयुक्त बयान में कहा- दोनों देश अग्रिम मोर्चे पर और अधिक सैनिक न भेजने पर सहमत
बिहार: DGP पद छोड़ने वाले गुप्तेश्वर पांडेय इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, आज होंगे लोगों से मुखातिब