BMW Hit And Run Case: वर्ली हिट एंड रन केस का आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार, पिता को मिली जमानत... जानें बड़ी बातें
Maharashtra Hit And Run Case: 07 जुलाई को मुंबई के वर्ली में हुए हिट एंड रन के मामले को लेकर पुलिस एक्शन मोड में है. वहीं, मामले को लेकर राजनीति भी हो रही है.
Worli Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शाह को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मिहिर की मां और बहन को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने उन लोगों को भी हिरासत में लिया है जिन लोगों ने आरोपी मिहिर को भगाने में मदद की. ऐसे 12 लोग हैं. वहीं, ड्राइवर राजऋषि बिदावत को शिवड़ी कोर्ट में पेश किया गया है.
1. बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि पुलिस के पास ड्राइवर के शामिल होने का कोई सबूत नहीं है. ड्राइवर उस पब में नहीं था, पुलिस के पास कोई सबूत नहीं है कि उसने ड्रग्स या कोई अन्य चीज ली हो. बिना सबूत के पुलिस हिरासत का कोई मतलब नहीं है.
2. पुलिस का कहना है कि हमें मिहिर और ड्राइवर से एक साथ पूछताछ करनी है. हमें उसकी हिरासत की जरूरत है क्योंकि वह ड्रग्स लेता है और दुर्घटना के समय मौजूद था. वे अपनी कार से महिलाओं को रौंदते हैं.
3. मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह के साथी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और उसे खोजने के लिए कई टास्क फोर्स गठित की. पुलिस को संदेह था कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा मिहिर शाह अपनी मां और बहन समेत परिवार के सदस्यों के साथ छिपा हुआ था.
4. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उसके परिवार और करीबी रिश्तेदारों के सभी मोबाइल फोन बंद कर दिए गए थे. उधर, रविवार को गिरफ्तार किए गए मिहिर के पिता राजेश शाह को 15,000 रुपये का भुगतान करने के बाद 24 घंटे के भीतर जमानत दे दी गई.
5. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पाया गया है कि कावेरी नखवा को आरोपी राजऋषि बिदावत ने बांद्रा वर्ली सी लिंक से ठीक पहले कुचल दिया था. मुख्य आरोपी मिहिर शाह कई किलो मीटर कावेरी को घसीटते हुए वहां ले गया था.
6. अधिकारी ने आगे बताया कि मिहिर शाह के पिता और पालघर शिवसेना नेता राजेश शाह ने अपने बेटे को भागने में मदद की और साथ ही उन्होंने अपराधी वाहन को टो करने की भी योजना बनाई थी.
7. वर्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह ने दुर्घटना के बाद मिहिर को कई बार फोन किया था. पुलिस ने यह भी बताया कि घटना से पहले मिहिर शाह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए जुहू के एक पब में गया था और घटना से पहले उसके साथ मौजूद उसके तीन दोस्तों के बयान लिए गए हैं.
8. मंगलवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें मामले से ध्यान भटकाने के लिए दिखावा बंद करना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा, "अवैध मुख्यमंत्री को हिट एंड रन मामले से ध्यान हटाने के लिए दिखावा बंद करना चाहिए. यह साफ है कि आरोपी मिहिर राजेश शाह को पकड़ा जाना चाहिए और न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. उनकी चिंता और पुलिस को दिए गए निर्देशों के बारे में दिखावा करना महज दिखावा है."
9. यह घटना रविवार को वर्ली में हुई. बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिसके बाद महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया.
10. घटना के बाद, एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त को शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया और प्रशासन को सभी सड़कों, चौराहों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर वाहन चलाने वालों की जांच करने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: आखिरकार गिरफ्तार हुआ शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह, BMW हिट एंड रन केस में है आरोपी