मुंबई: मुंबई में रेलवे ट्रैक पर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के अध्यक्ष निलेश विकमसे की 21 साल की बेटी का शव बरामद हुआ है. मृतक लड़की का नाम पल्लवी विकमसे है जो लॉ की छात्रा थी. पल्लवी का शव कल शाम साढ़े सात बजे पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद किया है.


बताया जा रहा है कि पल्लवी एक लॉ फर्म में इंटर्नशिप कर रही थी. वह ICAI के अध्यक्ष नीलेश विकामसे की सबसे छोटी बेटी थी. पुलिस के मुताबिक, पल्लवी का शव परेल और करी रोड स्टेशन के बीच बने रेलवे ट्रैक पर मिला है. रेलवे पुलिस ने इसे दुर्घटना में हुई मौत मानते हुए केस दर्ज किया है.


 


पल्लवी के परिवार वालों ने आज शव को पहचाना है. पुलिस ने कल रात पल्लवी की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस को इस केस में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है.