मुंबई: आगामी क्रिसमस और नए साल के सेलिब्रिटीव सीजन में मुंबई में रेस्टोरेंट्स और बार खोलने के लिए रेस्टोरेंट्स बार के संगठन 'आहार' की तरफ से सरकार से मांग की गई है. संगठन की मांग है कि 1:30 बजे रात तक और 100% क्षमता के साथ रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति सरकार की तरफ से दी जाए. गौरतलब है कि अभी सिर्फ 50% क्षमता और रात 11:30 बजे तक ही रेस्ट्रोरेंट और बार खोलने की अनुमति लोगों को मिली है.
लॉकडाउन के लंबे सिलसिले के बाद अनलॉक के तहत धीरे-धीरे उद्योग धंधों को खोलने की अनुमति मिली है. मुंबई में रेस्टोरेंट और बार अभी सिर्फ 50% क्षमता के साथ रात 11:30 बजे तक ही खोलने की अनुमति है.
फेस्टिवल का सीजन आ रहा है. 24 दिसंबर से लेकर नए साल की शुरुआत तक, आम सालों में देखने को मिलता है कि आम लोगों की जोरदार भीड़ रेस्टोरेंट और बार में सेलिब्रेशन के लिए पहुंचती है. इसी सिलसिले में मुंबई में रेस्टोरेंट और बार एसोसिएशन आहार ने सरकार से रियायत देने की मांग की है. उनका कहना है कि 100% क्षमता के साथ 1:30 बजे तक खोलने की अनुमति मिले, जिससे लोग सेलिब्रिटी कर सके और कुछ कमाई भी हो.
लॉकडाउन लगने के बाद से दूसरे सेक्टर की तरह ये सेक्टर भी जोरदार घाटे में है. साल का यह ऐसा सीजन है जब 1 हफ्ते के अंदर कई महीनों के बराबर बिजनेस हो जाता है. ऐसी घड़ी में ये रेस्टोरेंट्स बार खोलने की अनुमति सरकार से चाहते हैं. एक तरफ जहां लंदन दूसरे पश्चिमी देशों और मिडिल ईस्ट में कोरोना वायरस की नई लहर देखने को मिल रही है. लंदन में फिर से लॉकडाउन लग गया है. कई देशों में जहाज बंद किए जा रहे हैं, ऐसे में होटल रेस्टोरेंट बार पूरी क्षमता से खोलने के सवाल पर रेस्टोरेंट बार एसोसिएशन का कहना है कि भारतीयों की इम्युनिटी अच्छी है और आंकड़े अब लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में नई लहर का असर भारत पर नहीं पड़ेगा. उनको भी ऐसी ही उम्मीद है.
एबीपी न्यूज़ ने रेस्टोरेंट्स में पहुंचने वाले लोगों से भी बात की तो उन्होंने भी रेस्टोरेंट्स को देर रात तक पूरी क्षमता से खोलने पर सकारात्मक पहल जताई. अभी की बात करें तो अभी 50% क्षमता के साथ रेस्टोरेंट्स को चलाया जा रहा है, जहां आम दिनों में ये सुबह 5:00 बजे तक चलते थे, वहीं अभी रात 11:30 तक की ही अनुमति है, जिन पर संगठन के लोग रियायत चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
कोविड-19 के नए स्ट्रेन के चलते भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन: हर्षवर्धन बोले- सरकार सतर्क है, घबराने की आवश्यकता नहीं