मुंबई: एचडीएफसी बैंक के एक फैसले पर बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल मुंबई के फोर्ट इलाके में बैंक ने अपने गेट के फर्श पर कील लगा दी हैं ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके. ये कील इतनी खतरनाक है कि किसी को भी जख्मी कर सकती है. बैंक ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ये कील लगाई थी लेकिन सोशल मीडिया पर जब ये बात वायरल हुई तो बैंक अपने फैसले से पीछे हटता दिखाई दे रहा है.
बैंक ने कीलें सुरक्षा का हवाला देते हुए ये कीलें लगाई थीं लेकिन अब बैंक पर अमानवीय होने के आरोप लग रहे हैं. लोगों ने बैंक से लोहे की ये कीलें हटाने की मांग की है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर तो बाकायदा काफी लोगों ने बैंक से कीलें हटाने के लिए कहा ताकि बेघर लोग वहां सो सकें.
भारी विरोध के बाद एचडीएफसी बैंक का बड़ा बयान आया है. अपने बयान में बैंक ने कहा कि फोर्ट ब्रांच के बाहर लोहे की कील लगाने से लोगों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है. हाल ही में हुए मरम्मत के काम के दौरान ये कील लगाई गईं. हम इसे जल्द ही हटाएंगे.
यहां ये बात जानने योग्य है कि 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई की जनसंख्या 1 करोड़ 84 लाख है. और मुंबई में बेघर लोगों की संख्या 57 हजार 416 है. मायानगरी के नाम से मशहूर इस शहर में बेघरों के लिए सिर्फ 9 शेल्टर होम हैं.