चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने शनिवार को उन लोगों को आड़े हाथों लिया है, जो एक्ट्रेस कंगना रनौत की बेबाकी के लिए आलोचना कर रहे हैं. साथ ही विज ने शिवसेना पर भी हमला बोला, जिसके एक नेता ने बीते दिनों कथित तौर पर कहा था कि सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर बॉलीवुड पर हमला बोलने वाली कंगना अगर अब मुंबई लौंटी, तो उनके लिए मुश्किल होगा.


विज ने बिना किसी का नाम लिए कहा, "मुंबई किसी के पिता की जागीर नहीं है. मुंबई भारत का हिस्सा है और वहां कोई भी जा सकता है. जो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए. आप किसी को सच बोलने से नहीं रोक सकते."


इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था, ''मुंबई मराठी लोगों के बाप की है जिन्हें यह बात मान्य नहीं वह अपना बाप दिखाए. शिवसेना ऐसे महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बिना रुकेगी नहीं. वादा है जय हिंद जय महाराष्ट्र.''


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बॉलीवुड से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना रनौत ने कई बातें कही हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता राम कदम ने कंगना के लिए सुरक्षा की मांग की थी. इस पर अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार सुरक्षा दे सकती है, मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है.


कंगना के इस बयान के बाद संजय राउत ने कहा, "हम उनसे अपील करते हैं कि मुंबई ना आएं. आपके बयान से मुंबई पुलिस का अपमान हुआ है. गृह मंत्रालय को इसपर एक्शन लेना चाहिए." इसपर कंगना ने राउत को करारा जबाव देते हुए ट्वीट कर कहा था कि वह 9 सितंबर को मुंबई वापस आ रही हूं अगर किसी के बाप में हिम्मत है, तो उन्हें रोक कर दिखाए.


कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा था, "शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?"


ये भी पढ़ें-
एक्टर अध्ययन सुमन का खुलासा- कई एक्टर को लेते देखा है ड्रग्स, सब जानती हैं कंगना रनौत
कंगना ने सितारों पर साधा निशाना, कहा- रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान, विक्की ड्रग टेस्ट के लिए सैंपल दें