मुंबई इन दिनों कोरोना वायरस का केंद्र बनी हुई है. यहां हर दिन हजारों कोविड केस मिल रहे हैं. जिसकी वजह से अब अस्पतालों की कमी हो रही है. इसलिए अब जगह जगह पर मरीजों की मदद करने के लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. इसी के चलते कांदिवली इलाके में बने जैन मंदिर ने मदद के लिए 100 बेड का कोविड सेंटर मंदिर में ही बना दिया है. दरअसल ये एक पांच मंजिला मंदिर है, जिसमें कोविड मरीजों की देखभाल की जाएगी और उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है. मंदिर के एक भक्त ने बताया कि यहां पर पूजा करने के लिए कई कमरे बने हैं और लाइब्रेरी भी है उन्हीं को अब कोविड सेंटर का रूप दिया गया है, जिससे मरीजों को दर दर ना भटकना पड़े और समय पर उनका इलाज किया जा सके. मुंबई बढ़ते केस के चलते कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और बेड भी फुल चल रहे हैं. इसलिए जैन मंदिर ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने और रोगियों की मदद करने का फैसला किया है.


मंदिर बना कोविड सेंटर


मंदिर के भक्त प्रदीप मेहता ने बताया कि 'सेवा और दान जीवन में सबसे महत्वपूर्ण चीज है, हमारे जैन मंदिर में एक अध्ययन कक्ष, ध्यान कक्ष, रसोई और कई अन्य कमरे हैं, कई धार्मिक गतिविधियां नियमित रूप से यहां होती हैं, लेकिन अब हम इसे पूरी तरह से कोविड सेंटर में बदल रहे हैं'. साथ ही बताया लगभग सब तैयारी पूरी हो गई हैं, अगले दो दिन में सेंटर मरीजों के लिए खुल जाएगा.


3,000 रुपये में मिलेगा बेड


जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर में एक एक्स रे मशीन और अन्य चिकित्सा आपातकालीन उपकरण मौजूद हैं और अब डॉक्टर और कर्मचारी यहां सेवा देंगे. बेड प्रतिदिन 3,000 रुपये में मिलेगा और ये रुपया बिस्तर, ऑक्सीजन की आपूर्ति, चिकित्सा उपचार, दवाएं, डॉक्टर के शुल्क, भोजन में लगाया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः


भारत से ब्रिटेन जाने पर रोक, एयर इंडिया ने 24 से 30 अप्रैल तक के लिए रद्द की उड़ानें


केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले- सभी AIIMS में बढ़ा दी गई है आईसीयू बेड की संख्या