मुंबईः गिरगांव की 3 मंजिला कोठारी बिल्डिंग में आग, युवक की मौत
आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जिस बिल्डिंग में आगे लगी है उसमें कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
नई दिल्लीः दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में 3 मंजिला कोठारी बिल्डिंग में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि आग में झुलसकर एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई है जिनका नाम अभी पता नहीं चल पाया है. बिल्डिंग में अभी 2 लोग फंसे हुए हैं जिनकी तलाश जारी है. इस आग में मामूली रूप से 3 लोग भी झुलस गए हैं. इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर रौनक ग्लोबल अकादमी नाम का प्राइमरी स्कूल चलता था जबकि पहले और तीसरे मंजिल पर परिवार रहता था. इमारत का कुछ हिस्सा कमर्शियल भी था.
आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. जिस बिल्डिंग में आगे लगी है उसमें कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. तीन मंजिला इस इमारत में आग लगने से आग की बड़ी-बड़ी लपटें दूर से ही देखी जा सकती हैं. इसके अलावा आग से काला धुआं भी फैल रहा है. बतााया जा रहा है कि आग को बुझा दिया गया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम 6 बजे आग की शुरुआत हुई और इमारत में लकड़ी की सीढ़ियां जलकर टूट गईं. इसके अलावा तीसरी मंजिल पर बनी लकड़ी की फ्लोरिंग के चलते आग और तेजी से फैलती चली गईं.
#Maharashtra: One dead in a fire that broke out at Girgaon's Kothari House building in Mumbai. Fire has been doused now. Search operation underway. pic.twitter.com/taespJBVbl
— ANI (@ANI) June 24, 2018
हालांकि संतोष की बात ये रही कि आज रविवार का दिन होने के चलते रौनक ग्लोबल स्कूल में कोई कर्मचारी नहीं था लेकिन पहले और तीसरे मंजिल पर रिहायश होने के चलते कुछ लोग फंस गए. सीढियों पर आग लगने के चलते लोग जलती इमारत से बाहर नहीं निकल पाए ऐसी आशंका जताई जा रही है. इस इमारत के आगे के सिरे के अलावा आगे के हिस्से की तरफ से भी दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. अभी प्राथमिक तौर पर आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.
जो 3 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं.