Mumbai Local Train Accident: रेलवे ट्रैक पर रखे ड्रम मामले की हर एंगल से हो रही जांच, क्या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा?
Mumbai Train Drum: सेंट्रल रेलवे के सीनियर डीएससी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कल हुई इस घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
Mumbai local Train: मुंबई के टिटवाला जाने वाली लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के नीचे पत्थर से भरा ड्रम नीचे आने के मामले में रेलवे ने कहा कि जांच चल रही है. इसके बाद ही पता चलेगा कि किसने ऐसा किया. हालांकि शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि मोटरमैन ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर स्थिति को संभाल लिया. सेंट्रल रेलवे के सीनियर डीएससी जितेंद्र श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज को बताया कि कल हुई इस घटना को लेकर साबोटाल के एंगल की जांच कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने के साथ ही आसपास के इलाकों में भी जांच हो रही है. जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इसी रूट से दुर्घटना होने के दो मिनट पहले ही एक लोकल ट्रेन इसी रूट से गई थी इसके बाद यह रेल आई जिससे कि पत्थर से भरा ड्रम टकरा गया. जीआरपी यानी रेलवे पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या कोई बड़ी साजिश हुई?
जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जांच होने तक हम किसी भी थ्योरी को रूल आउट नहीं कर सकते. क्या यह किसी बड़ी प्लानिंग का हिस्सा के सवाल पर डीएससी श्रीवास्तव ने बताया कि हर पहलू की जांच कर रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश किसने रची.
Appreciated!
— Central Railway (@Central_Railway) September 2, 2022
Major accident averted, as alert Motorman Ashok Kumar Sharma applied emergency brake of Khopoli fast local on noticing a drum filled with stones & ballasts lying on the track between CSMT-Byculla. Cleared the tracks with the help of passengers & proceeded to kalyan. pic.twitter.com/trjafRtJWt
क्या है मामला?
शुक्रवार दोपहर साढ़े 3 बजे के किसी ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर से भरा ड्रम रख दिया. मोटरमैन अशोक कुमार शर्मा ने टिटवाला जाने वाली लोकल ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर परिस्थिति को संभाल लिया. सेंट्रल रेलवे ने शुक्रवार को ट्वीट कर मोटरमैन अशोक की सराहना करते हुए बताया कि यात्रियों की मदद से ड्रम को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया.
यह भी पढे़ं-