Mumbai local Train: मुंबई के टिटवाला जाने वाली लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) के नीचे पत्थर से भरा ड्रम नीचे आने के मामले में रेलवे ने कहा कि जांच चल रही है. इसके बाद ही पता चलेगा कि किसने ऐसा किया. हालांकि शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि मोटरमैन ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर स्थिति को संभाल लिया. सेंट्रल रेलवे के सीनियर डीएससी जितेंद्र श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज को बताया कि कल हुई इस घटना को लेकर साबोटाल के एंगल की जांच कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने के साथ ही आसपास के इलाकों में भी जांच हो रही है. जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इसी रूट से दुर्घटना होने के दो मिनट पहले ही एक लोकल ट्रेन इसी रूट से गई थी इसके बाद यह रेल आई जिससे कि पत्थर से भरा ड्रम टकरा गया. जीआरपी यानी रेलवे पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है. 


क्या कोई बड़ी साजिश हुई?
जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जांच होने तक हम किसी भी थ्योरी को रूल आउट नहीं कर सकते. क्या यह किसी बड़ी प्लानिंग का हिस्सा के सवाल पर डीएससी श्रीवास्तव ने बताया कि हर पहलू की जांच कर रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश किसने रची. 






क्या है मामला? 
शुक्रवार दोपहर साढ़े 3 बजे के किसी ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर से भरा ड्रम रख दिया. मोटरमैन अशोक कुमार शर्मा ने टिटवाला जाने वाली लोकल ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर परिस्थिति को संभाल लिया. सेंट्रल रेलवे ने शुक्रवार को ट्वीट कर मोटरमैन अशोक की सराहना करते हुए बताया कि यात्रियों की मदद से ड्रम को रेलवे ट्रैक से हटा लिया गया.


यह भी पढे़ं-


Ganpati Immersion: महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के मौके पर रात में 4 जोड़ी लोकल ट्रेन चलाएगा बेस्टर्न रेलवे, ये है जानकारी


SCR: दक्षिण मध्य रेलवे की 30 ट्रेनों में बढ़े अतिरिक्त कोच, प्रतीक्षा सूची के हजारों आवेदकों को मिलेगी कंफर्म टिकट