Mumbai Local Train: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए शुरू हुई मुंबई लोकल ट्रेन | जानें यात्रियों का अनुभव
Mumbai Local Train: यात्रियों ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि पैसे और समय दोनों की बचत हो रही है. लोकल ट्रेनें बंद होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
Mumbai Local Trains: मुंबई में लोकल ट्रेनें 15 अगस्त,यानी आज से फिर से शुरू हो चुकी हैं. स्वंतंत्रता दिवस के मौके पर मुंबई की लोकल ट्रेन आम नागरिकों फिर से पटरी पर आ गयी है. लेकिन जो लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड यानी दोनों डोज ले चुके हैं सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति है. सफर करने के लिए लोगों को पास भी जारी किया गया है. लोगों को अपने दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र दिखाने पर क्यूआर कोड दिया जायेगा और फिर पास जारी होगा. मुंबई के छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस पर आज लोग प्रवास करते नज़र आए.
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से लोकल ट्रेनें बंद पड़ी थीं जिस वजह से यात्री बस या फिर निजी वाहनों के सहारे सफर कर रहे थे. 15 अगस्त से आखिरकार यात्री लोकल ट्रेन में सफर कर पा रहे हैं. छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस पर कई लोग सफर करते दिखे. यात्रियों के पास वैक्सीनेशन का पास है कि नहीं इसकी चेकिंग टीसी द्वारा की जा रही है.
मध्य रेल्वे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार से लोकल ट्रेन शुरू होने पर लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में एबीपी न्यूज़ ने पूछा तो उन्होंने बताया कि मध्य रेल्वे में 4 दिनों में अबतक करीब 79 हजार लोगों ने पास बनवाये हैं. इन पास की जांच करने के लिए टीसी भी मौजूद होंगे. अगर कोई यात्री बिना पास के मिलता है तो 500 रुपये का फाइन उन पर लगाया जायेगा. रविवार और स्वंतंत्रता दिवस है जिस वजह से आज कम यात्री हमें दिख रहे हैं.
मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर कर के यात्री काफी खुश हुए है. यात्रियों से जब इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वक़्त और पैसा दोनों की बचत होती है. वहीं जब ट्रेनें बंद थीं तब बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोकल ट्रेनें फिर से शुरू हुई हैं और लोगों में उत्साह है. साथ ही वे इस फैसले का स्वागत भी कर रहे हैं. लेकिन कोरोना की आने वाली तीसरी लहर का डर भी है. उमीद है लोग कोरोना से बचने के सारे नियमों का पालन करें.
पंजाब के रूपनगर में खेत में मिले 'आई लव पाकिस्तान' लिखे गुब्बारे, पुलिस ने शुरू की जांच