भारत में कोरोना को हराने का एकमात्र इलाज वैक्सीन को माना जा रहा है. वहीं बढ़ते कोविड के मामलों के बीच लोग वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक हो चुके हैं इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. कई राज्य सरकारों ने वैक्सीन को लेकर केंद्र से मदद मांगी है. ऐसा ही एक राज्य महाराष्ट्र है, जहां वैक्सीन की कमी के चलते 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगें को वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं लग पा रही है. इस विषय पर राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'अन्य राज्यों की तरह हम भी वैक्सीन के लिए संघर्ष कर रहे हैं'. साथ ही बताया कि मुंबई में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है, लेकिन सरकार के पास लगभग तीन सप्ताह में देश की वित्तीय राजधानी को वैक्सीन लगाने का रोडमैप है.


आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो वैक्सीनेशन को लेकर काफी सकारात्मक हैं, क्योंकि लोगों में शुरुआत के दिनों में वैक्सीन को लेकर जो हिचकिचाहट थी वो काफी हद तक दूर हो गई है और लोग कोविड से जंग लड़ने के लिए दोनों शॉट्स प्राप्त करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं.


कोविन का दूसर विकल्प जरूरी


कोविन ऐप को लेकर आदित्य ठाकरे ने बताया कि एक समय में सब लोग अगर एक ऐप से रजिस्ट्रेशन कराएंगे तो दिक्कत होगी. इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोविन की तुलना में एक अलग ऐप तैयार किए जाने को कहा है.


मुंबई में कम हो रहे कोविड केस


मुंबई में लॉकडाउन लगने बाद से लगातार कोविड के मामले कम होते जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल को मुंबई में एक दिन के आंकड़े 11,000 से ज्यादा थे, वहीं पिछले 24 घंटों में 1,794 नए मामले सामने आए हैं.


इसे भी पढ़ेंः


जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी घिरे


ओडिशा में 21 अंडर ट्रायल कैदी हुए कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में हो रहा इलाज