Mumbai: मुंबई में बोरिवली की गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने चोरी का एक अनोखा मामला सुलझाया है. एक प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड को खुश करने के लिए और शादी के प्रस्ताव के दौरान तोहफा देने के लिए यह चोरी की है, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने महिला को गिरफ़्तार कर लिया. 


बोरीवली रेलवे स्टेशन के जीआरपी अनिल कदम ने बताया कि मुंबई की रेलवे पुलिस की गिरफ्त में आई लड़की 35 साल की शलाका सुरेश गावस है. शलाका अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी और उसने गोवा में बॉयफ्रेंड को इसको लेकर प्रस्ताव भी दिया. शलाका ने उसे खुश करने के लिए महंगा डीएसएलआर कैमरा गिफ्ट में दिया था. 


पुलिस ने क्या कहा? 


बोरीवली रेलवे स्टेशन के जीआरपी अनिल कदम ने बताया कि शलाका अपने बॉयफ्रेंड के साथ गोवा में बिजनेस कर शादी करने का प्लान बना रही थी, लेकिन शादी से पहले ही मुंबई की रेलवे पुलिस ने गोवा से उसे गिरफ़्तार कर लिया. शलाका ने पहले भी कई ठगी और चोरी को अंजाम दिया था लेकिन इस बार महिला के लिए यह काफी महंगा पड़ गया. 


ऐसे हुआ खुलासा


जीआरपी ने शलाका को गोवा के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार कर लिया. जीआरपी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम के मुताबिक 35 वर्षीय आरोपी शलाका और गोवा में रहने वाला उसका प्रेमी ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था.


दरअसल आरोपी शलाका ने साल 2022 में नौकरी की तलाश में भटक रही महिला को ठग लिया. शलाका ने पीड़ित को मालाड रेलवे स्टेशन मिलने के लिए बुलाया और कहा कि वह उसे काम दिला सकती है, लेकिन उसके पहले एक कैमरे की जरूरत लगेगी. 


पीड़ित नौकरी पाने के लिए पवई से एक कैनन कंपनी का कैमेरा लेकर आई, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. दोनों एक बार फिर मालाड स्टेशन पर मिले और शलाका को कैमरा दे दिया और वो लापता हो गई. पीड़ित ने इसकी शिकायत बोरीवली जीआरपी से की थी. बता दें कि महिला पर महाराष्ट्र के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्जनों केस दर्ज है.


यह भी पढ़ें- Mumbai Trans-Harbour Link Bridge: अब 90 मिनट में पूरा होगा मुंबई से पुणे तक का सफर, ट्रांस-हार्बर लिंक ब्रिज के बारे में जानें सब कुछ