Man Steals His Own Bike From Police: मुंबई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पुलिस पार्किंग से अपनी ही बाइक चोरी कर ली. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जुर्माना भरने से बचना चाहता था. इसी वजह से उसने खुद की ही बाइक चोरी कर ली.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ पुलिस पार्किंग से बाइक चोरी करने के आरोप का मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में बाइक का मालिक निकला. मुंबई में गोवंडी के बैगनवाड़ी निवासी तारिक अहमद मकसूद खान पर पुलिस पार्किंग से बाइक चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
इसके बाद पुलिस ने आजाद मैदान पुलिस ने तारिक अहमद मकसूद खान को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि खान ने अपनी ही बाइक पुलिस पार्किंग से चोरी की है.
जुर्माना का नहीं करना चाहता था भुगतान
मामला मुंबई के आजाद मैदान ट्रैफिक चौकी के बाहर का है जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तारिक खान की बाइक उठा ले गई थी. जिसके बाद उस पुलिस पार्किंग में खींचे गए टू व्हीलरों के साथ खड़ा कर दिया गया था. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि बाद में उठाए गए टू व्हीलरों की चेन टूटी हुई मिली. अधिकारियों को पता चला कि उनकी हिरासत से एक बाइक चोरी हो गई.
इसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर किरण स्वामी, हेड कांस्टेबल जय भाई और पुलिस कांस्टेबल की टीम ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तारिक अहमद मकसूद खान को पकड़ा. खान से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसी ने लॉक और चेन को कटर से काटकर अपनी ही बाइक चोरी की थी. क्योंकि वह अपनी बाइक पर जुर्माने का भुगतान नहीं करना चाहता था. इसलिए उसने ऐसा किया था.
ये भी पढ़ें: