मुंबई: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग 18 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी, फायर ब्रिगेड की कोशिशें जारी
मुंबई में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग को बुझाने का काम 18 घंटे बाद भी जारी है. अधिकारियों ने बताया दमकल विभाग का एक कर्मी इस दौरान घायल हो गया है.
![मुंबई: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग 18 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी, फायर ब्रिगेड की कोशिशें जारी Mumbai massive fire in commercial building could not be extinguished even after 18 hours मुंबई: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग 18 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी, फायर ब्रिगेड की कोशिशें जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12155539/Fire-Brigade-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: दक्षिण मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में एक बाजार में तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में लगी आग बुझाने का काम 18 घंटे बाद भी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दमकल विभाग का एक कर्मी भी घायल हो गया है.
अधिकारियों के मुताबिक मस्जिद बंदर इलाके में जामा मस्जिद के पास स्थित तीन मंजिला इमारत में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगी थी. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में आग ‘तीसरी श्रेणी’ की थी, जो बाद में ‘चौथी श्रेणी’ में बदल गई.
घंटों की मशक्कत के बादजूद अब तक नहीं बुझ सकी आग
उन्होंने बताया कि दमकल की 16 गाड़ियां, अनेक ‘जम्बो वॉटर टैंकर’, तीन ‘टर्न टेबल’ सीढ़ियां और एक एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी है, जिससे इलाके में घना धुआं छा गया है.
अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान 40 वर्षीय एक दमकल कर्मी घायल हो गया, जिसे नजदीकी सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)