(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Hotel Scam: खेल के मैदान पर मातोश्री 5 स्टार होटल! उद्धव ठाकरे के करीबी पर 500 करोड़ के घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला
Maharashtra: किरीट सोमैया का आरोप है कि मातोश्री आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के नाम पर महानगर पालिका की जमीन है, लेकिन उद्धव ठाकरे के खास रविंद्र वाईकर उसे एक होटल की तरह सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं.
Mumbai Matoshree Five Star Hotel Scam: महाराष्ट्र के बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के एक करीबी पर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. किरीट सोमैया का कहना है कि उद्धव ठाकरे के पार्टनर और उनके विधायक रविंद्र वाईकर मुंबई महानगर पालिका की जमीन पर अवैध तरीके से फाइव स्टार होटल का निर्माण करवा रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि जिस जमीन पर होटल का निर्माण हो रहा है उसे मुंबई महानगर पालिका ने खेलकूद मैदान और गार्डन के लिए रिजर्व रखा था, लेकिन गलत तरीके से उसे उद्धव ठाकरे के खास रविंद्र वाईकर के नाम कर दिया गया. बीजेपी नेता ने कहा कि ये सब उद्धव ठाकरे के शासनकाल में हुआ था, जिसमें मुंबई महानगर पालिका का भी बड़ा हाथ है. उन्होंने बताया कि इस होटल का नाम 'मातोश्री फाइव स्टार होटल' रखा जाना है.
'मुंबई महानगर पालिका ने भेजा नोटिस'
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई महानगर पालिका प्रशासन से और महाराष्ट्र सरकार से की है, जिसके बाद मुंबई महानगर पालिका ने फरवरी 2023 को रविंद्र वाईकर को एक नोटिस भेजा है. नोटिस में वाईकर से 8000 वर्ग मीटर के मैदान के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में ये भी पूछा गया है कि महानगर पालिका की इस जमीन पर किस हक से पांच सितारा होटल बनाया जा रहा है, उसकी जानकारी दी जाए.
'दूसरा जमीन घोटाला किया'
किरीट सोमैया का आरोप है कि जोगेश्वरी विकरोली लिंक रोड पर ही मातोश्री आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स ट्रस्ट के नाम पर महानगर पालिका की जमीन है, लेकिन उद्धव ठाकरे के खास रविंद्र वाईकर उसे एक होटल की तरह सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि वाईकर पर दूसरी जमीन पर भी घोटाला करके पांच सितारा होटल बनवा रहे हैं.
होटल निर्माण को तुरंत रोकने की मांग
बीजेपी नेता का कहना है कि ये घोटाला करीब-करीब 500 करोड़ रुपये का है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. किरीट सोमैया ने मांग रखी कि पांच सितारा होटल का निर्माण रोका जाना चाहिए और ये जमीन खेलकूद मैदान और गार्डन के लिए आम लोगों को दी जानी चाहिए. बता दें कि किरीट सोमैया पहले भी कई घोटालों का पर्दाफाश कर चुके हैं. कई मामलों में गुनहगाह जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचे हैं. हालांकि, ज्यादा घोटाले उद्धव ठाकरे के करीबियों के ही रहे हैं.
ये भी पढ़ें-