Mumbai: मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें उन्हें मारने की बात की गई है. बता दें, पेडनेकर को बीते साल भी जान से मारने की धमकी मिली थी. 


बताया जा रहा है कि, पेडनेकर को मिले धमकी भरे पत्र में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. पत्र में मेयर के परिवार को गोली मारने की भी धमकी दी गई है. इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि, अगर मेरे भाई (अनुमान है कि यह व्यक्ति आशीष शेलार का समर्थक है) को देखोगे तो उसका परिणाम खराब होगा. महापौर जल्द ही पुलिस में इस पत्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी.


पेडनेकर ने आशीष शेलार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी


दरअसल, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार पेडनेकर ने दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव थाने में आशीष शेलार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. 


354ए और 509 के तहत मामला हुआ दर्ज


पुलिस ने बताया कि, बीजेपी नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आशीष शेलार पर वर्ली इलाके में सिलेंडर विस्फोट मामले में बीएमसी की कार्यशैली को लेकर सवला खड़े करते हुए पेडनेकर पर विवादित बयान देने के आरोप हैं.


यह भी पढ़ें.


Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने श्रीलंका-भूटान जैसे देशों से भी आएंगे बड़े सैन्य अधिकारी, जानिए कौन-कौन होंगे शामिल